हनुमान जी की प्रतिमा लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी

उज्जैन, अग्निपथ। रतलाम में बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के दौरान भगवान हनुमान जी की प्रतिमा के सामने महिलाओं द्वारा अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने के मामले में मंगलवार को उज्जैन में भी कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है। शहर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल भगवान हनुमान जी की मूर्ति लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा और विधायक के खिलाफ कार्यवाही के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

रतलाम में भारतीय जनता पार्टी के विधायक चेतन कश्यप द्वारा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मंच पर भगवान राम के भक्त हनुमान जी की प्रतिमा लगाकर महिलाओं से कम वस्त्रों को पहना कर प्रदर्शन करवाने का मामला पूरे प्रदेश में सुर्खियों में है। कांग्रेस का आरोप है कि यह कृत्य भाजपा नेताओं की मानसिकता को दर्शाता है।

भगवान राम के नाम पर वोट मांगने वाले भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने भगवान हनुमान जी को भी नहीं छोड़ा। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदोरिया के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कंट्रोल रूम पर सौंपा गया जिसमें कहा गया कि नैतिकता के आधार पर स्वयं विधायक चेतन कश्यप को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए वरना मुख्यमंत्री को तत्काल उनकी विधायकी सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिए।

ज्ञापन देने वालों में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदौरिया के साथ नेता प्रतिपक्ष रवि राय, भरत पोरवाल, विवेक यादव, माया त्रिवेदी, अजीत सिंह ठाकुर, सुनील कछवाय, गीता यादव, सोनिया ठाकुर, अरुण वर्मा सहित अन्य कांग्रेसी नेता शामिल थे।

Next Post

घूरने की बात पर हमले में 4 युवक जख्मी जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

Tue Mar 7 , 2023
देवास, अग्निपथ। बीती रात औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत आने वाले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में होलिका दहन के समीप खड़े लोगों में मामूली घूरने की बात पर विवाद हो गया। विवाद में चाकूबाजी की घटना हो गई जिसमें चार युवकों को चाकू लगे हालांकि सभी की स्थिति बेहतर है। सूचना मिलते […]
चाकू