कथित मीडियाकर्मियों के पास मिली 12 ग्राम स्मैक

उज्जैन/तराना, अग्निपथ। होली की शाम 2 युवको के पास स्मैक होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और हिरासत में लिया तो उनके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हो गई। युवको के पास से प्रेस आईडी भी मिली है।

तराना टीआई भीमसिंह पटेल ने बताया कि नवीन बालक छात्रावास के पास खड़े 2 युवको के पास स्मैक होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी का दोनों को पकड़ा गया तो उनके पास से प्लास्टिक की थैली में रखी 12 ग्राम स्मैक बरामद हो गई।

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उनकी बाइक जब्त की और पूछताछ के लिये थाने लाया गया। युवको ने अपने नाम विशाल पिता बलवंत चौहान (38) तोतला मार्ग तराना और दूसरे का धर्मेन्द्र पिता दिलीप गेहलोत (30) निवासी निगम कालोनी तराना होना बताया। दोनों तथाकथित मीडियाकर्मी होना सामने आए है। उनके पास से आईडी और परिचय पत्र जब्त किये गये है।

दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि कुछ ओर मादक पदार्थ से जुड़े लोगों की जानकारी सामने आ सकती है।

Next Post

रंग पंचमी पर नगर निगम निकालेगी नगर गेर

Thu Mar 9 , 2023
महाकालेश्वर मंदिर से होगी शुरूआत, महापौर ने ली तैयारियों की बैठक उज्जैन, अग्निपथ। 12 मार्च रविवार को रंगपंचमी के अवसर पर नगर निगम द्वारा ‘‘नगर गैर’’ का आयोजन किया जाएगा। महापौर मुकेश टटवाल ने रंग पंचमी पर इंदौर की तर्ज पर गैर निकालने का निर्णय लिया है। गुरूवार को महापौर […]