मामला प्लास्टिक की लूट का, प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम के तहत भी होगी कार्रवाई
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के अमले द्वारा सूरज नगर और दौलतगंज की दो फर्मो से बड़ी मात्रा में अमानक प्लास्टिक बरामद किए जाने से जुड़े मामले में आगे कार्यवाही की प्रक्रिया थमकर रह गई है। यहीं नही नगर निगम के कब्जे वाला सील किया गया अमानक प्लास्टिक लूट लिया गया और इस घटना के चार दिन बाद भी एफआईआर तक दर्ज नहीं हो सकी है। नगर निगम की ओर से भी केवल थाने में शिकायती आवेदन देकर औपचारिकता पूरी कर ली गई।
गत शनिवार को निगम उपायुक्त संजेश गुप्ता और उनकी टीम ने दौलतगंज व सूरज नगर की दो फर्म से करीब 28 टन अमानक प्लास्टिक पकड़ा था। दोनों ही फर्म के गोदाम को सील कर दिया गया था। इसी रात को अज्ञात लोग गार्ड को धमकाकर अमानक प्लास्टिक गाड़ी में लोड कर ले गए। यह प्रकरण सीधे-सीधे लूट का था।
अब तक की जांच में यह साफ हो चुका है कि सूरज नगर के गोदाम से जब्त किया गया प्लास्टिक कमला ट्रेडर्स के जितेंद्र हेमनानी का था। लूट के अगले दिन नगर निगम की टीम ने शेष बचा प्लास्टिक तो जब्त कर लिया लेकिन इसके आगे किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई।
निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने अग्निपथ को बताया कि जब्त अमानक प्लास्टिक बहुत बड़ी मात्रा में था लिहाजा प्रकरण में आगे की कार्यवाही के लिए प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित अधिनियम का अध्ययन करवा रहे है। इसी के मुताबिक आगे की कार्यवाही होगी।
एफआईआर से जुड़े मामले में आयुक्त ने कहा कि नगर निगम की ओर से पुलिस को विधिवत शिकायत की जा चुकी है। आगे का काम पुलिस को करना है। इस मामले में भी एसपी से बात की जाएगी।