लाडली बहना योजना का लाभ प्रत्येक पात्र बहनों को मिले-निगम अध्यक्ष

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम सभापति एवं झोन अध्यक्ष झोन क्रमांक 01 कलावती यादव ने शुक्रवार को झोन अन्तर्गत आने वाले वार्डो के पार्षदो एवं झोन अधिकारी कर्मचारियों के साथ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में बैठक लेते हुए निर्देशित किया कि झोन अन्तर्गत वार्डो में पात्र बहनों का योजनाओं का लाभ मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने शुक्रवार को झोन क्रमांक 01 में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में झोन पार्षदों एवं निगम अधिकारीयों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि झोन अन्तर्गत आने वाले वाडऱ्ो में प्रत्येक पात्र बहनों को लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त हो ऐसा प्रयास किया जाए।

सर्वे कार्य करते हुए पात्र बहनों का योजनाओं के लिए चयन किया जाए तथा उनके आवेदन की प्रक्रिया में लगने वाले दस्तावेजों को पूर्ण करवाया जाए ताकि आवेदन करते समय उन्हे किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े साथ की झोन कार्यालय में आने वाली बहनों को भी योजना की जानकारी दी जाए। बैठक में पार्षद गब्बर भाटी, हेमंत गहलोत, दिलीप परमार, गजेन्द्र हिरवे, छोटेलाल मंडलोई, इमरान खान, तुलसी राजवानी, उपयंत्री मोहित मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Next Post

कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन, विभिन्न समस्याओं को हल करने की मांग

Fri Mar 10 , 2023
बडऩगर,अग्निपथ । भाजपा एवं पूंजीपति अडानी की सांठगांठ से आम जनता का पैसा एवं अर्थव्यवस्था कथित तौर पर असुरक्षित हो रही है। इसके विरोध में विधायक मुरली मोरवाल के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस संगठन द्वारा एलआईसी ऑफिस कोर्ट चौराहा बडऩगर के सामने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही रैली निकालकर नारे […]