कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन, विभिन्न समस्याओं को हल करने की मांग

बडऩगर,अग्निपथ । भाजपा एवं पूंजीपति अडानी की सांठगांठ से आम जनता का पैसा एवं अर्थव्यवस्था कथित तौर पर असुरक्षित हो रही है। इसके विरोध में विधायक मुरली मोरवाल के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस संगठन द्वारा एलआईसी ऑफिस कोर्ट चौराहा बडऩगर के सामने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही रैली निकालकर नारे लगाकर महंगाई, ओलावृष्टि एवं किसानों आदि की समस्याओं को लेकर बडऩगर एसडीएम आकाश सिंह को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई कि सभी के पैसों का भुगतान किया जावें। गेंहु उपार्जन केन्द्र तुरन्त चालू किए जाए व कृषि उपज मण्डी में व्यापारियो से गेंहु खरीदी समर्थन मुल्य पर करवाई जाये। वहीं यह भी मांग की गई कि सहारा इण्डिया कम्पनी में बडऩगर क्षेत्र के कई गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार के करोड़ो रूपये का निवेश किया गया है।

जिसका भुगतान तुरन्त करवाया जाने, बडऩगर शहर में घटिया रोड़ निर्माण कार्य किया जा रहा है उसकी जाँच करवाई जाकर दोषी इंजिनियर एवं ठेकेदारों पर कार्यवाही की जाने, बडऩगर शहर में लगी स्ट्रीट लाईट, लाउड स्पीकर एवं सी.सी.टी.वी. कैमरे जो बंद पड़े है उन्हें चालू किया जाने, शहर की यातायात व्यवस्था सुगम की जाने, शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी गरीब पात्र परिवारों को तुरन्त दिया जाने, महंगाई कम करने, ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से फसलो को हुऐ नुकसान का सर्वे कराकर बीमा राशि देने आदि सहित बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं को भी दूर करने की मांग की है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि उपरोक्त समस्याओं का तुरन्त हल नहीं किया गया तो कांग्रेस के समस्त संगठन बडऩगर बंद, चक्का जाम, धरना एवं उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन- प्रशासन की रहेगी।

इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष होशियारसिंह राजावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेश पटेल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजेन्द्र यादव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी इंगोरिया अध्यक्ष हेमन्त उपाध्याय, ब्लाक कांग्रेस कमेटी भाटपचलाना अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्रसिंह राठोर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ईष्वरसिंह चौहान, राजेन्द्रसिंह सोलंकी, शहर अध्यक्ष प्रवीण बिलाला, सेवादल अध्यक्ष अनिल शर्मा, मनोहरलाल शर्मा, विधायक प्रतिनिधि प. रमेश शर्मा, जनपद सदस्य प्रहलादसिंह देवड़ा, नरेन्द्रसिह धतुरिया, राधेष्याम परमार, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष निलेश शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अजहरउद्दीन, फकीर मोहम्म्द, कुशल गेहलोत, समाजसेवी सुनिल गोलेचा, वाल्मिक कोशिक, अशोक राठोड़, अजय आंजना, किशोर गुर्जर आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार नाहर ने किया।

Next Post

चैकिंग के दौरान चोरी के वाहन जब्त, वाहन चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

Fri Mar 10 , 2023
देवास, अग्निपथ। सिविल लाइन थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की तीन बाइक जब्त की गई हैं। नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान द्वारा शहर में चलाये जा रहे वाहनों की चेकिंग के अभियान में सिविल लाइन […]