उत्तर के विधायक ने जारी किया बयान, अभी सिर्फ 72 का

पार्टी टिकिट देगी तो जनता जरूर जिताएगी, फिर उतरूंगा चुनाव मैदान में

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन उत्तर से विधायक पारस जैन का एक बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन गया है। अपने बयान में विधायक पारस जैन ने साफ-साफ शब्दों में यह संकेत दे दिए है कि वे आठवीं बार फिर से विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे है। आमतौर पर भाजपा में सोशल मीडिया के जरिए दावेदारी जताने की परंपरा नहीं रही है, यहीं वजह है कि विधायक जैन का यह बयान काफी सुर्खियां बंटोर रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बयान में विधायक पारस जैन ने कहा कि पहले संगठन ने यह निर्णय लिया था कि 75 साल से अधिक उम्र वालों को टिकिट नहीं देंगे लेकिन इसके बाद कई लोगों को जवाबदारी दी है। मेरा कहना है कि अभी चुनाव आ रहे है। ऐसे लोग जो 75 तक फिट है, तो उन्हें टिकिट देना चाहिए। जीतने वाले उम्मीदवार को पार्टी को देखना चाहिए। क्योंकि हमको मध्यप्रदेश में सरकार बनाना है। जो फिट है, उन्हें यदि पार्टी आर्शिवाद देगी तो मध्यप्रदेश में दोबारा सरकार बनेगी।

मुझे यदि पार्टी टिकिट देगी तो मुझे उम्मीद है कि उज्जैन की जनता,काम के आधार पर मुझे जिताएगी। जटिया जी को जो दायित्व दिया है, उसके आधार पर तो लगता है कि मैं तो 72 का ही हूं, चाहे तो पार्टी टिकिट दे सकती है।

कई मंचों पर मना भी कर चुके है

विधायक पारस जैन अब तक 7 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके है। इनमें से 6 बार वे विधायक का चुनाव जीते है। केवल एक बार राजेंद्र भारती के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पिछले दो चुनावों में विधायक पारस जैन खुद कई सार्वजनिक मंच पर इस बात की घोषणा कर चुके है कि वे अब चुनाव लडऩे के इच्छुक नहीं है। पहले सार्वजनिक मंचो से अनिच्छा जताना और अब एकाएक फिर से दावेदारी पेश करना चौंकाने वाला है।

Next Post

लाडली बहना योजना का लाभ प्रत्येक पात्र बहनों को मिले-निगम अध्यक्ष

Fri Mar 10 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम सभापति एवं झोन अध्यक्ष झोन क्रमांक 01 कलावती यादव ने शुक्रवार को झोन अन्तर्गत आने वाले वार्डो के पार्षदो एवं झोन अधिकारी कर्मचारियों के साथ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में बैठक लेते हुए निर्देशित किया कि झोन अन्तर्गत वार्डो में पात्र बहनों का योजनाओं […]