उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात बाइक सवार 2 बदमाशों ने महिला के गले से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। बदमाशों की तलाश में पुलिस कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। नीलगंगा पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि गऊघाट यंत्र महल के पास रहने वाली सीमा पति राजेश भटनागर बीती रात घर आए मेहमानों को छोडऩे के लिये घर से बाहर आई थी। कुछ दूर तक बात करते हुई गई और वापस लौट रही थी, उसी दौरान बाइक पर सवार 2 बदमाश पीछे से आए और सीमा के गले से चेन झपटकर भाग निकले। सीमा ने शोर मचाया, लेकिन रास्ता सुनसान होने पर बदमाश लालपुल की ओर भाग निकले।
सीमा की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना नीलगंगा पुलिस को दी गई। पुलिस ने नाकेबंदी कराई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने मामले में स्नेचिंग का प्रकरण दर्ज कर यंत्र महल से लेकर लालपुल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगालना शुरु किये है। शनिवार देर शाम तक बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया था। चेन एक तोला वजनी होना बताई गई है।
मोबाइल झपटने वाले हिरासत में
बीती रात माधवनगर पुलिस ने कुछ दिनों पहले दशहरा मैदान के समीप मोबाइल झपटने वाले 2 बदमाशों को फुटेज के आधार पर हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश पूर्व में भी मोबाइल झपटने की वारदात में शामिल रह चुके है। फिलहाल मोबाइल बरामद का प्रयास किया जा रहा है। संभावना है कि कुछ ओर वारदातों का सुराग मिल सकता है।
जीआरपी की गिरफ्त में बाइक चुराने वाले बदमाश
उज्जैन, अग्निपथ। माधवनगर रेलवे स्टेशन से चोरी हुई बाइक मामले में जीआरपी ने तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है। जिनकी निशानदेही से बाइक बरामद की गई है। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया।
जीआरपी ने बताया कि कुछ दिन पहले माधवनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी बाइक चोरी होने पर मामले में जांच की जा रही थी। स्टेशन परिसर में लगे कैमरे देखे गये थे। जिसके आधार पर योगेश नानाखेड़ा, हिमांशु और सुधीर निवासी प्रकाश नगर को हिरासत में लिया गया। तीनों से पूछताछ में चोरी की बाइक बरामद हो गई।
तीनों बदमाशों के खिलाफ शहर के कई थानों में चोरी, मारपीट के प्रकरण दर्ज होना सामने आए है। तीनों के खिलाफ वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। बदमाशों ने रेलवे स्टेशन परिसर के आसपास से चोरी हुई कुछ ओर बाइक की जानकरी मिल सकती है। तीनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।