उज्जैन, अग्निपथ। रंगपंचमी पर बेटी के घर आए पिता की लौटते समय सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। वृद्ध की बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी थी। शाम को हुई दुर्घटना से पहले भी हादसे में एक वृद्ध की मौत होना सामने आया था।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर रविवार देर शाम कार और बाइक के बीच टक्कर होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। बाइक सवार की मौत हो चुकी थी। चालक कार छोडक़र भाग निकला था। मृतक बाइक सवार का शव जिला अस्पताल लाया गया और उसकी पहचान के प्रयास शुरु किये गये। मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान बिहारीलाल पिता शोभाराम (55) निवासी ग्राम आकासौदा के रुप में हुई। परिजन सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे गये थे।
रिश्तेदार चंदरसिंह ने बताया कि बिहारीलाल खेती किसानी का काम करता था और रंगपंचमी पर भैरवगढ़ में रहने वाली बेटी से मिलने उसके घर आया था। जहां से वापास लौट रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। कार जब्त की गई है। चालक की तलाश की जा रही है। देर शाम हुई दुर्घटना से पहले भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ही ग्राम जलालखेड़ी में बाइक से गिरने पर रामलाल पिता बिसनसिंह (63) निवासी देसाईनगर की मौत हो गई थी। मृतक वृद्ध अपने साथ दिनेश के साथ ग्राम चंदूखेड़ी से उज्जैन लौट रहा था।
पिकअप-आयशर की भिड़ंत में गई जान
आगररोड पर ग्राम घौंसला में रविवार-सोमवार रात पिकअप और आयशर की भिड़त में पिकअप सवार धीरज पिता माधवसिंह तोमर (40) की मौत हो गई। ड्रायवर लखन (30) घायल हुआ है। दोनों ग्राम बाइसिया नलखेड़ा के रहने वाले है। सोमवार सुबह जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक धीरज पिकअप से ड्रायवर के साथ सांवेर घास लेकर आया था। जहां से गाड़ी खाली कर देर रात दोनों वापस नलखेड़ा आ रहे थे। राघवी पुलिस के अनुसार टक्कर मारने के बाद चालक आयशर लेकर भाग निकला था। जिसकी तलाश जारी है।