571 कॉलोनी-मोहल्लों में बढ़ जाएंगे जमीन के भाव

उज्जैन, अग्निपथ। जिले में साल 2023-24 में 571 कालोनी व मोहल्लो व ग्रामीण इलाको में जमीनों के भाव में बदलाव होने जा रहा है। उप जिला मूल्याकंन समिति की बैठक में जिला पंजीयक ने नई गाईड लाईन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। अकेले उज्जैन शहर में ही 90 से ज्यादा कॉलोनियां अथवा मोहल्ले ऐसे है जहां जमीनों के दाम 10 से 25 प्रतिशत तक बढने जा रहा है।

सोमवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में साल 2023-24 के लिये गाईड लाइन तय करने हेतु जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में उप जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त गाईड लाइन अन्तिम प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विधायक पारस जैन भी मौजूद थे। बैठक में जिला पंजीयक श्रीमती ऋतांभरा द्विवेदी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों, मार्गों एवं कॉलोनियों के मूल्यांकन सम्बन्धी उप मूल्यांकन समितियों द्वारा प्राप्त गाईड लाइन की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

एक नजर बदलाव पर

  • जिले में कुल 4208 लोकेशन में से 571 लोकेशन में वृद्धि प्रस्तावित की गई है।
  • उज्जैन तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में 130 व शहरी में 90 कुल 220 लोकेशन पर 10 से 25 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है।
  • उज्जैन तहसील में गंगा नगर, अभिषेक नगर, गुलमोहर कॉलोनी, शक्करवासा रोड से अन्दर, सेठी नगर, पावापुरी, क्लब एवेन्यु, लोटस ग्रीन, पद्मावती एवेन्यु व प्रीति नगर में गाईड लाईन में बदलाव होगा।
  • ग्रामीण क्षेत्र में चंदूखेड़ी रोड, ताजपुर रोड से अन्दर, नलवा रोड, चिन्तामन में मैक्स सिटी, गंगेड़ी रोड, जस्तीखेड़ी, मणि विहार, खजुरिया रेहवारी, करोहन रोड से अन्दर व शिवांश गोल्ड में बदलाव किया जा रहा है।
  •  उज्जैन नगर निगम से लगे गांवो पंवासा, शंकरपुर, उंडासा, हामूखेड़ी, धतरावदा, लालपुर, मेंडिया, ढेंडिया, जीवनखेड़ी, सांवराखेड़ी, दाऊदखेड़ी, निनौरा, चंदेसरा, चंदेसरी में गाईड लाइन दरों में 20 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई है।
  • उज्जैन तहसील में दाऊदखेड़ी में विकसित हाटकेश्वर विहार कॉलोनी, हाटकेश्वर हिल्स, शिवगंगा सिटी, तिरूपति डायमण्ड ब्लॉक ए, बी, सी, तिरूपति ड्रिम्स दाऊदखेड़ी, तिरूपति ड्रिम्स एक्सटेंशन, तिरूपति प्लेटिनम, तिरूपति सिल्वर, विनायक विहार में गत वर्ष सर्वाधिक रजिस्ट्रियां हुई है। यहां 90 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित है।
  • उज्जैन तहसील में कुल 10 नवीन लोकेशन शिवांश ड्रिम्स, ग्रीनलैंड सिटी, गिरिराज रतन सेक्टर सी, उपवन, शिव विहार, ईडब्ल्यूएस नगर निगम के प्रकोष्ठ, सुजलाम, प्रधानमंत्री आवास गृह खण्ड ए, बी, सी, सुदामा अनाज मार्केट प्रकोष्ठ, महाकाल लोक में नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मीडवे झोन, मध्यांचल, त्रिवेणी मण्डपम, जवाहर मार्ग, पटनी बाजार, सराफा बाजार (नगर निगम पुराना भवन से व्यायामशाला की गली तक), क्रिस्टल पार्क को जोड़ा गया है।

16 मार्च तक सुझाव एवं आपत्ति आमंत्रित

जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति ऋतांभरा द्विवेदी ने बताया कि मप्र बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धान्तों का बनाया जाना एवं उनका पुनरीक्षण नियम-2018 के तहत तैयार की गई बाजार मूल्य गाईड लाइन वर्ष 2023-24 की अन्तिम दरों पर आम जनता के सुझाव एवं आपत्ति 16 मार्च तक वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालय में आमंत्रित की गई है।

Next Post

महाकाल की गेर में झांकियों ने बांधा समां

Mon Mar 13 , 2023
धूमधाम से शहर में निकली, चांदी का ध्वज भी शामिल रहा उज्जैन, अग्निपथ। रविवार को रंगपंचमी के अवसर पर श्री महाकालेश्वर भगवान का ध्वज चल समारोह देर शाम को नगर भ्रमण पर निकला। मंदिर के सभा मंडप में अधिकारियों, पुजारी-पुरोहितों ने भगवान के ध्वज का पूजन कर ध्वज के साथ […]