स्टेशन मास्टर के खाते से निकले पौने 2 लाख

उज्जैन, अग्निपथ। स्टेशन मास्टर के साथ हुई पौने 2 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि आदित्यनगर में रहने वाले सुनील पिता चंद्रेश्वर प्रसाद स्टेशन मास्टर है। 19 से 24 जनवरी के बीच उनके खाते से बिना ओटीपी बताए अज्ञात व्यक्ति द्वारा पौने 2 लाख रुपये की राशि निकाल ली गई। स्टेशन मास्टर को खाते से राशि निकलने की जानकारी बैंक पहुंचने के बाद पता चली तो उन्होने मामले की शिकायत आवेदन देकर दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरु की तो सामने आया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा राशि निकालने के लिये उनके डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर उपयोग किया है। पैसा एक बार में नहीं निकाला गया है।

6 दिन में अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर निकाला गया है। एसआई मनोहर बडोदिया ने बताया कि बैंक से मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल जांच के बाद मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। बैंक से जानकारी मिलने पर स्पष्ट होगा कि किस खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ है।

Next Post

एसडीएम को करना थी सुनवाई, जिपं सीईओ ने कर दिया महिला सरपंच का निलंबन

Tue Mar 14 , 2023
संभागायुक्त ने लगाई आदेश पर रोक उज्जैन, अग्निपथ। महिदपुर जनपद की ग्राम पंचायत भीमाखेड़ा में सरपंच को निलंबित किए जाने का मामला पेचिदा हो गया है। जिला पंचायत की सीईओ ने एक केस दर्ज होने के बाद सरपंच को निलंबित कर दिया था। संभागायुक्त ने जिला पंचायत सीईओ के इस […]