देवास, अग्निपथ। रंगपंचमी के दिन तहसीलदार पूनम तोमर के निवास पर हुई चोरी के चलते चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था कि जब अधिकारी वर्ग का घर सुरक्षित नहीं तो आम लोगो के घर कितने सुरक्षित होंगे,लेकिन पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में चोर को धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी मनोहर पिता मांगीलाल सेन (40 साल) उज्जैन का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से नगद 90 हजार रुपए 1 टामी, 1 पेचकस, चोरी के दौरान पहने कपड़े जब्त किये है। गौरतलब है कि रणजीत कुमार जैन निवासी जी-64 सिविल लाईन देवास ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि पत्नी पूनम तोमर देवास में तहसीलदार हैं। सिविल लाइन क्षेत्र में बने शासकीय आवास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा रंगपंचमी के दिन दिनदहाडे ताला तोडकऱ अलमारी में रखे नगदी रूपये चुरा लिए थे।
कोतवाली थाना प्रभारी पवन यादव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं उक्त घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में 4 विशेष टीमों का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई एवं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को देखा गया। तकनीकी एवं सीसीटीवी कैमरे के विडियो फुटेज के आधार पर चंद घंटो में आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।