छत के रास्ते 2 बदमाशों ने दिया था चोरी को अंजाम

बहादुरगंज में हुई चोरी का 15 दिन बाद खुलासा

उज्जैन, अग्निपथ। छत के रास्ते सेवानिवृत्त शिक्षक के मकान में 2 बदमाशों ने चोरी को अंजाम दिया था। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में एक लाख का माल बरामद किया जा चुका है। आज दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

एएसपी अभिषेक आंनद ने बताया कि 27-28 फरवरी की रात बहादुरगंज चौराहा पर सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश पिता इंदरसिंह चौहान के मकान में लाखों की चोरी होना सामने आया था। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया था। गुरुवार को मुखबीर की सूचना पर 2 युवको को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने शिक्षक के घर छत के रास्ते वेंटिलेंशन तोडक़र चोरी करना कबूल कर लिया।

बदमाशों में एक राहुल पिता रमेश सूर्यवंशी (20) आर्य समाज मार्ग और दूसरा नाबालिग है। दोनों की निशानदेही पर सोने-चांदी के आभूषण, कैमरा और लेपटॉप बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है। चोरी का कुछ माल बरामद होना शेष है, दोनों को शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

एएसपी आनंद के अनुसार हिरासत में आए राहुल के खिलाफ पूर्व में भी एक अपराध दर्ज होना सामने आया है। वह नशे के आदी है जिसके लिये अपराध को अंजाम देता है। उससे शहर में हुई अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

इनकी रही भूमिका

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी ने बताया कि दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करने में कोतवाली टीआई एनबीएस परिहार, प्रधान आरक्षक आत्माराम परमार, सर्वेन्द्रसिंह, आरक्षक विनोद कुमार की भूमिका रही है।

Next Post

नगर निगम के अमले ने तोड़े तीन अवैध निर्माण

Thu Mar 16 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम और पुलिस के संयुक्त अमले ने गुरूवार को शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध निर्माण व अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया है। दो जगहों पर पक्के अवैध निर्माण थे, इन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। गुरुवार दोपहर में पहली कार्यवाही नागझिरी में […]