करनाल में मनोहर लाल की रैली से पहले किसानों का बवाल, पुलिस ने पानी की बौछार छोड़ी

हरियाणा के करनाल में सीएम की रैली से पहले बवाल हो गया। करनाल के कैमला गांव में किसानों ने बेरिकेडिंग तोड़ दी और खेतों के रास्ते अलग-अलग गुटों में किसान रैली स्थल की ओर बढ़ने लगे। स्थिति बेकाबू होते देख किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
विज्ञापन

रणदीप सुरजेवाला ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि ‘मनोहर लाल जी करनाल के कैमला गांव में किसान महापंचायत का ढोंग बंद कीजिए। अन्नदाताओं की संवेदनाओं एवं भावनाओं से खिलवाड़ करके कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश बंद करिए। संवाद ही करना है तो पिछले 46 दिनों से सीमाओं पर धरना दे रहे अन्नदाता से कीजिए।

Next Post

अब भारत में ही बनेंगे राफेल जेट और पैंथर हेलिकॉप्टर, फ्रांस सरकार का बड़ा ऑफर

Sun Jan 10 , 2021
नई दिल्ली। भारत रक्षा के क्षेत्र में अपना पक्ष मजबूत करने पर जोर दे रहा है। भारत और फ्रांस ने रक्षा के क्षेत्र में एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए एक साथ कदम बढ़ाए हैं। फ्रांस ने राफेल लड़ाकू विमान और पैंथर हेलिकॉप्टर पर भारत को बड़ा ऑफर दिया है। […]