उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम और पुलिस के संयुक्त अमले ने गुरूवार को शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध निर्माण व अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया है। दो जगहों पर पक्के अवैध निर्माण थे, इन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
गुरुवार दोपहर में पहली कार्यवाही नागझिरी में हुई। यहां दाउद पिता पूना नामक शख्स ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध पक्का मकान बना लिया था। सीएम हेल्पलाईन पर हुई एक शिकायत की जांच के बाद इस अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया गया। दूसरी कार्यवाही सुदर्शन नगर में की गई। यहां गुंडो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस व नगर निगम के संयुक्त अमले ने कालू उर्फ अभिषेक पिता पप्पू भाटी के अवैध मकान पर जेसीबी चला दी।
कालू भाटी के खिलाफ जनसुनवाई में शिकायत की गई थी। कालू भाटी के खिलाफ नीलगंगा थाने में हत्या के प्रयास सहित 9 अपराध दर्ज है। तीसरी कार्यवाही नीलगंगा स्थित कवेलू कारखाने पर की गई। कवेलू कारखाने की सरकारी जमीन पर टीन शेड डालकर मूर्ति निर्माण का कारखाना चलाने वाले गोपाल परिहार का टीन शेड जेसीबी की सहायता से तोड़ कर हटा दिया गया। गोपाल परिहार को इससे पहले भी दो बार राजस्व अमला जमीन से बेदखल कर चुका है।
मंगलनाथ मंदिर के बाहर से हटाई दुकानें
गुरुवार को ही राजस्व व नगर निगम के संयुक्त अमले ने मंगलनाथ मंदिर के पास भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। एसडीएम कल्याणी पांडेय की अगुवाई में पहुंची टीम ने मंदिर के पास लगे 20 से ज्यादा ठेले गुमटियां हटवाए, इनमें से कुछ का सामान भी जब्त किया गया है। पिछले दिनों कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम मंगलनाथ मंदिर पर जारी निर्माण कार्य देखने पहुंचे थे, तब उन्होंने मंदिर के बाहर का अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।