अतिक्रमण पर चला नपा का बुलडोजर

बोहरा बाजार-बस स्टैंड पर तोड़े ओटलें बैंक का ओटला तोडऩे पर विवाद

धार, अग्निपथ। शहर के बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण के कारण बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका का अमला अतिक्रमणकर्ताओं पर कार्रवाई करने निकला। कार्रवाई के डर से कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर जमाकर रखा सामान स्वयं ही समेट लिया। सबसे पहले नगर पालिका टीम बस स्टैंड पर पहुंची जहां व्यापारियों और होटल मालिकों ने रोड पर पांच से दस फीट अतिक्रमण कर लिया था। जिसे अमले ने जेसीबी की मदद से हटाया। बस स्टैंंड पर कार्रवाई के बाद अमला बोहरा बाखल क्षेत्र में पहुंचा और कार्रवाई शुरु की।

शहर के धारेश्वर मार्ग, छत्री चौराहा से बोहरा बाजार तक व्यापारियों ने अपनी दुकानों के आगे 5 से 10 फीट तक अतिक्रमण कर रखा था। जिसकी वजह से परेशानी आ रही थी। जिसकी लागातर शिकायत नगर पालिका को मिल रही थी, जिस पर नगर पालिका का अमला गुरुवार दोपहर में बस स्टैंड पहुंचा और जेसीबी की मदद से क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त किया। बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने के बाद नगर पालिका के अमले ने बोहरा बाजार क्षेत्र में कार्रवाई शुरु की।

कार्रवाई से नाराज दुकानदारों और नगर पालिका के कर्मचारियों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद अमले ने निजी बैंक के बाहर बने ओटलों को जेसीबी की मदद से तोड दिया। प्रशासन की कारवाई के दौरान व्यापारी अपने ओटले, टीन शेड, समान खुद ही हटाते नजर आए।

मंडी रोड पर रोज लगता है जाम

कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं की बंपर आवक हो रही है. लगातार बढ़ रही आवक के कारण लगातार अव्यवस्थाएं हो रही है। किसान मंडी गेेट में एंट्री लेने के लिए सडक के दोनों और अपने ट्रैक्टर लगा देते है, जिससे रोड पर बार-बार लंबा जाम लग जाता है। छोटे वाहन और बाइक सवारों को बोहरा बाजार, शनिगली जैसे मार्गो से होकर गुजरना पडता है।

अतिक्रमण को लेकर शिकायत लगातार आ रही थी। इस पर अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्रवाई की गई है।

-निशिकांत शुक्ला, सीएमओ नपा धार

Next Post

एसआई की मौत का मामला : कांग्रेस अजा प्रकोष्ठ ने की सीबीआई जांच की मांग

Thu Mar 16 , 2023
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन आगर मालवा, अग्निपथ। भोपाल में एसआई और उनकी पत्नी बच्चे की मौत के मामले में मंगलवार को कांग्रेस की अजा प्रकोष्ठ ने आगर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की […]