माधव क्लब के सचिव पद के लिए कल होगा मतदान

उज्जैन, अग्निपथ। शहर की प्रतिष्ठित संस्था माधव क्लब में सचिव पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। रविवार 19 मार्च को इस क्लब में सचिव पद के लिए मतदान होना है। सचिव पद के लिए शेलेष कलवाडिय़ा बंटू और संतोष अग्रवाल चुनाव मैदान में है। फिलहाल माधव क्लब के चुनाव शहर में सर्वाधिक चर्चाओं में है। सचिव पद के दोनों प्रत्याशी एवं उनके समर्थक अपनी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मतदान 19 मार्च रविवार को होना है।

माधव क्लब की कुल सदस्य संख्या 836 है। इनमें से मतदान के लिए पात्र मतदाता 623 है। लगभग 36 मतदाता मतदान के दिन शहर से बाहर रह सकते है। लगभग 600 मतदाता इस चुनाव में शामिल हो सकते है। माधव क्लब में साल 2015-2016 में हुए चुनाव में 591 सदस्यो ने मतदान किया था जबकि 1 मत निरस्त हुआ था। तत्कालीन उम्मीदवार कैलाश माहेश्वरी को 349 वोट मिले थे, वहीं वर्तमान में चुनाव लड़ रहे संतोष अग्रवाल को 241 वोट मिले थे।

कैलाश माहेश्वरी 108 वोटों से विजय घोषित किये गये थे। 2023 के चुनाव में संतोष अग्रवाल फिर से चुनावी मैदान है। इनके सामने अबकी बार कैलाश माहेश्वरी के बजाए शैलेष कलवाडिया मैदान में है। इनके लिए कैलाश माहेश्वरी एवं उनके समर्थकों ने मोर्चा संभाल रखा है।

Next Post

रेलवे ने उज्जैन से खत्म की ड्राइवर की 92 पोस्ट

Fri Mar 17 , 2023
क्रू लॉबी के बाहर ड्राइवर्स ने आदेश फाडक़र किया विरोध प्रदर्शन उज्जैन, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे ने उज्जैन रेलवे स्टेशन पर लोको पायलेट और मालगाड़ी ड्राइवर की 91 पोस्ट को सरेंडर कर दिया है। उज्जैन स्टेशन की कुल 327 पोस्ट में से 91 पोस्ट खत्म कर देने का सीधा अर्थ यह […]