क्रू लॉबी के बाहर ड्राइवर्स ने आदेश फाडक़र किया विरोध प्रदर्शन
उज्जैन, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे ने उज्जैन रेलवे स्टेशन पर लोको पायलेट और मालगाड़ी ड्राइवर की 91 पोस्ट को सरेंडर कर दिया है। उज्जैन स्टेशन की कुल 327 पोस्ट में से 91 पोस्ट खत्म कर देने का सीधा अर्थ यह है कि यहां से 91 कर्मचारी कहीं ओर शिफ्ट कर दिए जाएंगे। शुक्रवार को रेलवे के ड्राइवर्स ने इस फैसले का विरोध किया। आरोप है कि रेलवे के बड़े अधिकारी धीरे-धीरे उज्जैन से क्रू लॉबी पूरी तरह समाप्त करना चाहते है। रेलवे ने उज्जैन से 12 पैसेंजर लोको पायलट, 38 मालगाड़ी ड्राइवर, 41 सहायक लोको पायलट की पोस्ट को सरेंडर कर दिया है।
शुक्रवार शाम को इस आदेश के खिलाफ उज्जैन रेलवे स्टेशन पर वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाईज यूनियन के मंडल अध्यक्ष एस.एस.शर्मा, मंडल मंत्री अभिलाष नागर के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रैली निकालकर और रेल आदेश को फाड़ कर विरोध किया गया।
इस मौके पर ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल, ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, ऑल इंडिया टिकट चेकिंग स्टाफ एसोसिएशन साथ में रहे। इस मौके पर अरुण सक्सेना, रवीन्द्र उपाध्याय, एन.के.जांगिड़, विनोद ढाका, कमलेश कुशवाहा, नरेंद्र सहगल, आशुतोष परिहार, डी.के.शर्मा , रवि पवार, एस.के स्वामी, आशीष पांडे, के.एस.चंदन, विक्रम विशाल, जितेंद्र मीना, पवन चौहान, आनंद भट्ट, सूरज्ञान मीना, शोएब आलम, महेंद्र सैनी, शरद रावत, मनोहर.जे , राजेश राठौर, जी.पी.लकवाल, सागर उद्घगीर, मौ जिया फारुकी, समरेश खर्राटे, देवेंद्र अहिरवार, राजेश विश्वकर्मा, सत्येंद्र यादव, विजेंद्र सिंह, किरन शेख , अंकुर विश्वकर्मा और भारी संख्या मे कर्मचारी उपस्थित रहे।