उज्जैन, अग्निपथ। दो दिवसीय 30वां अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह के दूसरे दिन विद्वानों ने संबोधित किया वहीं सम्मान के साथ बिदाई समारोह किया गया। इस महासम्मेलन में भारत देश के अलावा विदेशों से भी 400 से अधिक ज्योतिषाचार्य शामिल हुए। इस दौरान शहर के लोगों की कुंडली भी विद्वानों ने नि:शुल्क देखी।
महासम्मेलन संयोजक पं. आनंद शर्मा (भाया) ने बताया कि मां शारदा ज्योतिषधाम अनुसंधान संस्थान के पं. दिनेश गुरूजी द्वारा आयोजित महासम्मेलन में मुख्य रूप से पं. केए दुबे पद्मेश कानपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. एचएस रावत दिल्ली, आचार्य अनिल वत्स दिल्ली, डॉ. अजय धाबी दिल्ली, डॉ. विनायक मोदी नगर, पं. योगेंद्र महंत इंदौर, डॉ. दलीप कुमार दिल्ली, डॉ. चंद्रकांत शिववालय दादाजी पूना, डॉ. नितिन गोठी मुंबई, पं. ललित शर्मा दिल्ली, अक्षय शर्मा मोंगा पंजाब मौजूद रहे।
अध्यक्षता संगीता शर्मा इंदौर ने की। सूत्र संयोजन पं. प्रदीप पंड्या, गौरव तिवारी, पं. शैलेन्द्र गुरू, पं. हीरेन्द्र शुक्ला बैतुल, अर्चना सरमंडल, निलेश त्रिपाठी, पं. नरेश त्रिपाठी, पं. रितिक त्रिपाठी, मनीष व्यास, पं. कविजीत, पं. नंदनी जोशी आदि मौजूद रहे।