पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज इंदौर में भर्ती, बेटी ने कहा अटैक आया

15 करोड़ के गबन में पुलिस ने हिरासत में लेकर की थी पूछताछ, आज फिर पेश होना था थाने में

उज्जैन,अग्निपथ। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ पर रविवार को भी सभी की नजर टिकी रही। वजह पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को १५ करोड़ के डीपीएफ घोटाले में भैरवगढ़ थाने में फिर पेश होने के आदेश थे। पुलिस उनका इंतजार कर रही थी, लेकिन उनकी बेटी ने फोन कर बताया कि देर रात उन्हें रात में अटैक आने पर इंदौर के हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा है।

सर्वविदित है जेल के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के करीब ६८ कर्मचारियों के खाते से बीते पांच साल के दौरान१५ करोड़ रुपए निकाल कर घोटाला किया गया है। १० मार्च को सामने आए मामले में केस दर्ज होते ही लेखा जोखा संभालने वाला रिपुदमनसिंह उसके साथी प्रहरी शैलेंद्रसिंह सिकरवार व धर्मेद्र लोधी फरार हो गए।

राशि जेल अधीक्षक उषा राज के आईडी पासवर्ड व साईन से निकलने पर विभाग ने उन्हेंं जिम्मेदार मान पद से हटा दिया और पुलिस शनिवार शाम बलपूर्वक पूछताछ करने के लिए थाने ले गई थी। पुलिस ने रात ११ बजे उन्हें शहर से बाहर नहीं जाने और रविवार सुबह पुन: थाने में पेश होने की हिदायत देकर छोड़ा था।

आज पुलिस उनका इंतजार कर रही थी। इस संबंध में टीआई प्रवीण पाठक ने बताया कि उषा राज की बेटी ने फोन कर बताया कि मॉ को देर रात अटैक आने के कारण इंदौर के हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा है। याद रहे घोटाले के बाद पुलिस ने उषाराज को तीन नोटिस जारी किए थ। बावजूद बयान नहीं देने पर पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले गई थी।

बाईक गिफ्ट में लेने वाला भी फरार

घोटाले के मास्टर माईंड रिपुदमन के संबंध में एक ओर चौकाने वाली जानकारी मिली है। पता चला है उसने आगर रोड स्थित ग्रीन सिटी में रहने वाले रिटायर्ड प्रहरी नरेश तोमर के पुत्र पिंटू को करीब सात माह पहले १.९० लाख रुपए की बाईक, एक लेपटॉप व महंगा मोबाईल गिफ्ट किया था। वहीं मोजम खेड़ी का राहुल मालवीय, मक्सीरोड सेफरान कॉलोनी का सुशील परमार भी रिपुदमन से मिला हुआ था।

तीनों रिपुदमन के कहने पर नोटो से भरे बेग लाते थे और बताते थे कि रिपुदमन क्रिकेट के सट्टे में जीता है। पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो पिंटू तोमर फरार हो गया। पुलिस तीनों को पकडक़र उनके भी खाते चेक करेगी।

प्रहरी का बेटा अमेरिका में, दूसरे का पति दुबई

पुलिस को घोटाले की जांच के दोरान पता चला कि उषा राज व रिपूदमन का विश्वसनीय प्रहरी संजय व्यास भी हाई प्रोफाईल तरीके से रहता है। उसका बेटा हिमांशु अमेरिका की मिस्सी पीपी स्टेट युनिर्वसिटी में पढ़ रहा है। वहीं एक साल पूर्व तक मुफलिसी में रहने वाली प्रहरी ज्योति राणावत का पति करमवीर अब दुबई में रह रहा है। वहीं केंटिन प्रभारी विक्रम के खाते में भी लाखों का लेन-देन हुआ है।

पुलिस पता लगा रही है कि तीनों के पास रुपए आने का जरिया घोटाला था या जेल में चल रहा भ्रष्टाचार। याद रहे उषाराज पर आरोप है कि उन्होंने करीब एक साल से जेल ठेके पर दे रखी थी।

Next Post

इंदौर से राजकोट जा रही बस पलटी, 28 घायल

Sun Mar 19 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर से राजकोट जा रही बस शनिवार-रविवार रात पलटी खा गई। 28 यात्रियों के घायल होने पर जिला अस्पताल में ार्ती कराया गया। रविवार सुबह कई घायलों को परिजन अपने साथ ले गये थे। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि एसएन ट्रेवल्स की बस इंदौर से राजकोट जा […]