जेल में डीपीएफ घोटाला: देवास के युवक सहित दो हिरासत में,लाखों का ट्रांजेक्शन मिला

bhairavgarh jail ujjain

आरोपियों पर ईनाम बड़ाने राशि बढ़ाने के लिए आईजी को भेजा प्रस्ताव

उज्जैन, अग्निपथ। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में हुए डीपीएफ कांड में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों के खातों में गबन के लाखों रुपए जमा हुए थे। मामले में फरार आरोपियों पर जल्द ही ईनाम बड़ाया जाने वाला है।

भैरवगढ़ जेल में कर्मचारियों के भविष्य निधी खाते से करीब 15 करोड़ का गबन करने के मु य आरोपी रिपूदमन,शैलेंद्र सिंह सिकरवार के हाथ नहीं आने पर पुलिस को अब उनके सहयोगियों को तलाश है। इसी के चलते देवास के रोहित चौरसिया व निकास चौराहे के हरिश गेहलोत को गबन के लाखों रुपए खाते में जमा होने पर पकड़ा गया है। चौरसिया की पत्नी के खाते में भी लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन होने पर संदेह के घेरे में है। हालांकि फिलहाल उसकी जांच चल रही है।

वहीं एमआर 5 पर रहने वाले सटोरिए सुशील परमार के ााते में बड़ी राशि का ट्रांजेक्शन मिलने पर तलाश किया जा रहा है। इसी के साथ पुलिस अवधेश प्रताप सिंह उर्फ पिंटू तोमर व राहुल मालवीय की भी खोज रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार उषाराज के खास प्रहरी कमलेश दूबे से भी पूछताछ कर रही है। याद रहे गबन कांड में करोड़ों का ट्रांजेक्शन सामने आने के बाद प्रहरी धर्मेद्र लौधी भी फरार है। वहीं पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज हिरासत में लेने के बाद इंदौर के हॉस्पिटल में भर्ती हो गई,जिसके कारण उनसे आगें की पूछताछ नहीं हो पाई है।

दो पर बढ़ेगी इनाम राशि

गबन कांड के मुख्य आरोपी रिपूदमन व प्रहरी शैलेंद्रसिंह सिकरवार पर एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने ५-५ हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा है। एसएसपी शुक्ल ने बताया कि दोनों पर इनाम राशि बढ़ाने के लिए आईजी संतोष कुमार के पास प्रतिवेदन भेजा है। वहीं रिपूदमन के आरडी गार्डी के पास स्थित मकान व सुनील परमार का मकान तोडऩे के लिए नोटिस चस्पा किया जा चुका है। इधर जेल प्रहरी विक्रमसिंह राठौर,संजय व्यास,ज्योति राणावत सहित उषाराज से जुड़े बाहरी लोगों के खातों की भी जांच की जा रही है।

ट्रेजरी की टीम आई

बताया जाता है कि गबन कांड की जांच कोषालय मु यालय द्वारा भी की जा रही है। इसी के चलते मंगलवार को कुछ अधिकारी प्रशासनिक भवन स्थित ट्रेजरी पहुंचे और पांच साल से जेल में चल रहे गबन की जांच शुरू की। विभाग पता लगा रहा है कि कांड में ट्रैजरी के अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका तो नहीं।

Next Post

चुनाव से पहले कांग्रेस की मैदानी कसरत; एक ही दिन में चार आंदोलनों में शामिल हुए कांग्रेसी नेता

Tue Mar 21 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही अब कांग्रेस ने फिर से मैदानी कसरत शुरू कर दी है। मंगलवार को एक ही दिन में शहर में कांग्रेस के चार आंदोलन हुए। चारों ही आंदोलन के जरिए ही कांग्रेस नेताओं ने शहर और जिले की विभिन्न समस्याओं की तरफ […]