उज्जैन,अग्निपथ। बडऩगर मार्ग पर कार-बाइक की भिडं़त में चार बच्चों के पिता की मौत हो गई। पुलिस मामले में कार चालक की तलाश कर रही है। मंगलवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।
फतियाबाद का रहने वाला अनिल पिता जयराम गेहलोत (43) सोमवार को अपने रिश्तेदारों से मिलने बाइक पर सवार होकर इंगोरिया पहुंचा था। जहां से देर शाम दूसरे रिश्तेदार के यहां जा रहा था। बडऩगर मार्ग ग्राम चिकली में उसे अज्ञात कार ने पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर घायल अनिल को ए बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पास मिले दस्तावेजों और बाइक न बर से परिजनों तक सूचना पहुंचाई। देर रात परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये थे। सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि अनिल चार बच्चों का पिता था और दोपहर में रिश्तेदारों से मिलने का बोलकर निकला था। वह मजूदरी करता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप कार चालक की तलाश शुरु की है। कार उज्जैन की ओर जाना बताई गई है।
छात्रा ने जहर खाकर दी जान
शाजापुर से बीती शाम कशिश पिता तस्लीम मंसूरी (17) को परिजन जिला अस्पातल लेकर पहुंचे थे। कशिश ने जहरीला पदार्थ खाया था, उसी हालत गंभीर थी। उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर जांच शाजापुर पुलिस को भेजी है। कशिश कक्षा 11 वीं की छात्रा थी।
चामुंडा माता चौराहा पर हुई चाकूबाजी में क्रास केस दर्ज
बीती रात चामुंडा माता चौराहा पर हुई चाकूबाजी का मामला 2 थानों के बीच उलझ गया था। चाकूबाजी में 2 युवक घायल हुए थे, जांच के बाद देवासगेट पुलिस ने क्रास प्रकरण दर्ज किया है। जलपुरा में रहने वाले सतीश पिता जानकीलाल बाथम (19) बाइक से घर लौट रहा था, चामुंडा माता चौराहा पर ई-रिक्शा चालक अभिषेक पिता दिनेश चौहान (20) अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी से ग्रीन लाइट में गाड़ी निकालने की बात पर टल्ला लगने की बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।
दोनों चामुंडा माता मंदिर के सामने रुक गये और एक-दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। अभिषेक के सिर में चाकू लगा, वहीं सतीश भी चाकू लगने पर घायल हो गया। चाकूबाजी की सूचना डायल हंड्रेड को मिली तो देवासगेट पुलिस पहुंची। लेकिन घटनास्थल कोतवाली क्षेत्र का होना बताया। कोतवाली पुलिस ने देवास की सीमा होने की बात कहीं। इस बीच दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। देर रात तय हुआ कि मामला देवासगेट थाना पुलिस का है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर क्रास केस दर्ज किया है।