उज्जैन, अग्निपथ। शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय, उज्जैन के स्वशासी निकाय की साधारण सभा की बैठक में अध्यक्ष के रूप में बोलते हुए आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे नानो ने कहा कि महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की अधोसंरचना भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, नई दिल्ली के मापदण्डानुसार हो चुकी है। आगामी सिंहस्थ के आयोजन को देखते हुए संस्था को और विकसित करने के लिये संस्था को भारत सरकार की ओर से अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान घोषित कराये जाने के लिए शासन स्तर पर प्रयास किये जायेंगे।
संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया ने बताया कि संस्था के स्वशासी निकाय की साधारण सभा के अध्यक्ष आयुष मंत्री होते हैं, आज उनकी अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये जिनमें मुख्य रूप से लगभग 32 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 250-250 सीट्स क्षमता के बालक एवं बालिका छात्रावास तथा 500 सीट्स की क्षमता वाले ऑडिटोरियम के नवीन भवन का निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया।
महाविद्यालय में डिजिटल लायब्रेरी, छ: स्मार्ट क्लास रूम, समस्त 14 विभागों के कम्प्यूटर, प्रिंटर हेतु 12 लाख तथा पुराने भवन के डिस्मेंटल पश्चात उस भूमि पर बास्केटबाल ग्राउंड, फाउंटेन / धन्वन्तरि स्मारक स्तंभ, स्ट्रीट लाईट तथा सौंदर्यीकरण हेतु 50 लाख, फिट इंडिया मुव्हमेंट अंतर्गत जिम के लिए 21 लाख रुपये, महाविद्यालय के नवीन भवन में 2 लिफ्ट 45 लाख तथा मध्यप्रदेश शासन की आयुष विभाग योजनांतर्गत 50 शैय्याओं का पंचकर्म सुपर स्पेशियलिटी सेंटर तथा कलेक्टर द्वारा चिकित्सालय के समीप आवंटित 2.5 बीघा भूमि में चिकित्सालय विस्तार के अंतर्गत बाउंड्रीवाल, बोरिंग, प्रवेश – निर्गम द्वार, 50 हजार लीटर क्षमता का ओव्हर हेड टैंक एवं अन्य योजनाओं के लिये 50 लाख, फार्मेसी उन्नयन के लिए 35 लाख तथा पैथालॉजी लेब हेतु फुली आटोमेटिक एनालाईजर हेतु 7 लाख रुपये एवं नवाचार हेतु 10 लाख रुपये का प्रस्ताव पारित किया गया।
चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा एवं आर.एम.ओ. डॉ. हेमंत मालवीय ने बताया कि आयुष मंत्री ने चिकित्सालय का अवलोकन करते हुये पैथालॉजी लेब, सोनोग्राफी, डिजिटल एक्सरे, ईएनटी इकाई, पंचकर्म वेलनेस सेंटर तथा प्रसव इकाई एल-2 सेंटर की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
साधारण सभा की बैठक में आयुक्त प्रतिनिधि डॉ. पी.सी. शर्मा, डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. ईश्वर सिंह सिसौदिया, डॉ. अनिल सराफ, संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. ज्योति पांचाल, प्रो. डॉ. ओ. पी. व्यास, प्रो. डॉ. सिद्धेश्वर सतुआ, डॉ. ओ. पी. शर्मा, डॉ. अजय कीर्ति जैन, डॉ. हेमंत मालवीय, श्री नमन तलाटी सीए एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने जानकारी दी।