महापौर परिषद की बैठक की मैराथान बैठक, बजट पर चर्चा
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के बजट 2023-24 पर शनिवार को महापौर परिषद की बैठक में लंबी चर्चा हुई। दोपहर लगभग 12 बजे से महापौर परिषद की बैठक आरंभ हुई जो रात तक चलती रही।
संभावना है कि इस बार के बजट में संपत्तिकर की दर को संशोधित कर बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल यह तय नहीं है कि संपत्तिकर की दर कितनी बढ़ेगी। इसके अलावा बाजार वसूली की दर में भी वृद्धि करने का प्रस्ताव है। महापौर परिषद के सदस्यों और निगम अधिकारियों की उपस्थिति में शनिवार दोपहर फिर से बजट पर चर्चा शुरू हुई।
आयुक्त द्वारा पेश किए गए बजट में नए मद जोड़े जाने है। महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में महापौर कार्यालय ग्राण्ड होटल एमआईसी हॉल में हुई बैठक में देर रात तक बजट पर कोई निर्णय नहीं हो सका था।