आई.सी.ए.आई. वाइस प्रेजिडेंट सीए रंजीत अग्रवाल अल्प प्रवास पर आए उज्जैन
उज्जैन, अग्निपथ। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए आने वाले दिनों में टेक्नोलॉजी से कई नए अवसर खुलेंगे। जहां आई.सी.ए.आई की ब्रांच नहीं है, ऐसे जिलों में स्टूडेंट्स को सीए कोर्स के बारे में जागरूक करने के लिए करियर काउंसलिंग सेंटर खोले जाएंगे।
यह बात आई.सी.ए.आई. वाइस प्रेजिडेंट सीए रंजीत अग्रवाल ने रविवार को अपने अल्प प्रवास पर उज्जैन ब्रांच के सीए मेंबर्स को संबोधित करते हुए कही। साथ ही उन्होंने आई.सी.ए.आई द्वारा सीए मेंबर्स और स्टूडेंट्स के लिए जारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उज्जैन ब्रांच के चेयरमैन सीए संजय अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में आल इंडिया मैनेजिंग कमिटी मेंबर्स का मुंबई में ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ था जिसमें उज्जैन ब्रांच की तरफ से प्रेजिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और सभी सेंट्रल काउंसिल मेंबर्स को उज्जैन में श्री महाकालेश्वर दर्शन और उज्जैन सीए ब्रांच के मेंबर्स को सम्बोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
उसी तारतम्य मे वाईस प्रेजिडेंट सीए रंजीत अग्रवाल, सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए केमिशा सोनी, सीए पुरुषोत्तमलाल खंडेलवाल, पास्ट सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए मनु अग्रवाल, सी.आई.आर.सी सेक्रेटरी सीए कीर्ति जोशी, रीजनल कौंसिल मेंबर सीए शरद जैन, पास्ट रीजनल कौंसिल मेंबर सीए अंकुश गोलेचा एवं इमीडियेट पास्ट चेयरमैन इंदौर ब्रांच सीए आनंद जैन उज्जैन आये एवं श्री महाकालेश्वर दर्शन के बाद उज्जैन ब्रांच के सीए मेंबर्स से चर्चा की।
अतिथियों का स्वागत उज्जैन ब्रांच के वाईस चेयरमैन सीए भावेश नेरकर एवं सेक्रेटरी सीए अकृत जैन एवं ने किया। संचालन सीए सोनम खंडेलवाल एवं सिकासा चेयरपर्सन सीए राशी जैन ने किया। कार्यक्रम में 50 से अधिक सीए मेंबर्स शामिल हुए थे। जिसमे सीए ओपी तोतला, सीए आदित्य नामजोशी, सीए सुभाष नेरकर, सीए चंद्रेश जैन, सीए वीरेंद्र लड्ढा, सीए कामिनी मेहरवाल, सौरभ सोडानी, सीए जितेंद्र थानी, सीए तरुण खंडेलवाल, सीए आशीष तोतला, सीए अनीश चौधरी, सीए अक्षय राँका, सीए गिरीश धनवानी, सीए सन्देश जैन, सीए मोहित गुप्ता, सीए कीर्ति साँवरिया, सीए अमोल जैन, सीए आकाश गंगवार, सीए ललित झा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी ब्रांच इंचार्ज हसन चौबारावाला ने दी।