राज्य कर्मचारी संघ कल्याण समिति अध्यक्ष से की 4 प्रतिशत डीए की मांग

उज्जैन, अग्निपथ। शासकीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2023 से 4% मंहगाई भत्ता एवं राहत स्वीकृत कर 42 प्रतिशत करने हेतु रमेश चन्द्र शर्मा अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

आज दिनांक 26 मार्च 2023 को रमेशचन्द्र शर्मा , अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति को शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री म.प्र.शासन के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ग्राम मेलानिया में रमेश चन्द्र शर्मा नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन एवं प्रवास पर आए थे।उस दरमियान मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ एवं वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में रामनवमी पर्व पर प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2023 से मंहगाई भत्ता एवं राहत 4त्न स्वीकृत करते हुए 42% करने की मांग की गई है। रमेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि वे इस ज्ञापन पर तत्काल कल ही आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सरकार को अग्रेषित करेंगे।

इस अवसर पर अनोखीलाल शर्मा, प्रांत सह कोषाध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, शमशेर सिंह तोमर , जिला सचिव, वरिष्ठ नागरिक परिसंघ जिला उज्जैन,रामसिंह बनिहार संभागीय सचिव, मनोहर गिरी, जिला अध्यक्ष एवं मांगीलाल पाटीदार कार्यकारी अध्यक्ष एवं दिलीप चौहान, जिला सचिव मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, जिला उज्जैन तथा अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

नगर रक्षा समिति के सदस्यों का कार्य पुलिस प्रशासन से भी अच्छा रहा- एएसपी

Sun Mar 26 , 2023
महाशिवरात्रि एवं महाकाल सवारी में उत्कृष्ट सेवा देने वाले सदस्यों का सम्मान उज्जैन, अग्निपथ। महाशिवरात्रि एवं महाकाल सवारी में पुलिस प्रशासन के साथ उत्कृष्ट सेवा देने वाले नीलगंगा माधव नगर एवं देवास गेट पुलिस थाने के सभी संयोजक एवं सदस्यों का पुलिस प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक […]