मेयर इन काउंसिल में निगम बजट पर चर्चा जारी

चौराहों के चौडीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का पे्रजेंटेशन देखा

उज्जैन, अग्निपथ। नगर पालिक निगम उज्जैन के वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रस्तावित बजट मेयर इन काउंसिल के सदस्यों एवं निगम अधिकारियों की उपस्थिति में प्रस्तुत कर बजट पर आय एवं व्यय पर चर्चा कर नवीन मद जोडक़र अनुशंसा सहित बजट निगम परिषद की ओर स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। रविवार को मेयर इन कांउसिल सम्मिलन में निगम बजट पर विभागवार आय-व्यय पर विस्तृत चर्चा की गई तथा शहर के विभिन्न व्यस्तत्म चौराहों के चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यकरण कार्य का प्रजेंटेशन भी देखा गया।

महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल सम्मिलन महापौर कार्यालय ग्राण्ड होटल एमआईसी हॉल में जारी है, सम्मिलन में निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार अपर आयुक्त वित्त आदित्य नागर द्वारा नगर निगम के विभिन्न विभागों से बजट प्रस्तावों को संकलित कर मेयर इन काउंसिल सम्मिलन में प्रेषित किया गया था, एमआईसी द्वारा विभागवार, मदवार, आय-व्यय, सुझाव एवं संशोधनों पर विस्तृत चर्चा की गई।

रविवार को स्टोर, वर्कशाप, अग्निशमन, उद्यान, सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार प्रकोष्ठ, शिल्पज्ञ, सिंहस्थ प्रकोष्ठ, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वास्थ्य, प्रकाश, एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी इत्यादि विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो, आय-व्यय के साथ ही बजट प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में शहर के विभिन्न व्यस्तत्म चौराहों के चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यकरण कार्य का प्रजेंटेशन महापौर मुकेश टटवाल, एमआईसी सदस्यों एवं निगम अधिकारियों द्वारा देखा गया।

अपर आयुक्त वित्त आदित्य नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम के सभी विभागों से बजट प्रस्ताव संकलित कर एमआईसी में रखे गए है। जिसमें महापौर मुकेश टटवाल द्वारा निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह, एमआईसी सदस्यों एवं निगम अधिकारीयों के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 के निगम बजट पर विस्तृत चर्चा की गई, बजट में नागरिकों एवं प्रबुद्धजनों से प्राप्त सुझावों को भी सम्मिलित किया गया है साथ ही कुछ नवीव प्रस्तावों को भी बजट में जोड़ा गया है।

बैठक में एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, सुगन बाबूलाल बघेला, अपर आयुक्त आशीष पाठक, आदित्य नागर, आर.एस. मंडलोई, उपायुक्त संजेश गुप्ता, विभागवार बजट की चर्चा से संबंधित विभागीय अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारी सुनील जैन उपस्थित थे।

Next Post

चिता के लिये श्मशान रवाना हुए लकड़ी से भरे वाहन रास्ते से गायब

Sun Mar 26 , 2023
नगर निगम के जवाबदारों को पता नहीं, करीब 70 क्विंटल लकड़ी चोरी देवास, अग्निपथ। शहर के प्रमुख स्थल से श्मशान में चिताओं के इस्तेमाल के लिये रवाना हुई लकडिय़ों से भरे वाहन रास्ते में ही गायब हो गये। नगर निगम प्रशासन के जवाबदारों को चिता की करीब 70 क्विंटल लकडिय़ों […]