राजस्थान के युवक को महिला नेे जिंदा जलाया

लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे

देवास, अग्निपथ। बालगढ़ में एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले राजस्थान के युवक को महिला ने जिंदा जला दिया। गंभीर हालत मेंं युवक को इंदौर ले जाया गया था जहां कुछ दिन के उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। युवक ने मरने से पहले बयान दिया था कि महिला ने पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाया है। इसके आधार व घटना स्थल के आसपास रहने वालों के बयान आदि के आधार पर पुलिस ने मामले में शनिवार को महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस से के अनुसार मेड़ता सिटी नागौर राजस्थान निवासी गौरव जैन कुछ माह पहले देवास आया था। यहां वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बालगढ़ में ज्योति बामनिया नाम की महिला के संपर्क में आया। इस महिला के एक पति की मौत हो चुकी है जबकि दूसरा साथ नहीं रहता। महिला व गौरव के बीच जान-पहचान बढ़ी, इसके बाद गौरव उसी के घर में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा।

बाद में दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी होने लगी। इससे परेशान होकर पिछले दिनों गौरव ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था। 8 मार्च को गौरव को गंभीर जली हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रैफर कर दिया गया। ज्योति ही उसे लेकर इंदौर पहुंची, यहां करीब चार दिन के उपचार के बाद गौरव की मौत हो गई।

मृत्यु पूर्व कथन में बताया महिला ने जलाया

उसने मरने से पहले औद्योगिक पुलिस को बयान दिया था कि ज्योति ने पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा दी थी। गौरव की मौत के बाद उसके परिजन राजस्थान से इंदौर पहुंचे, इसके बाद पीएम हुआ। औद्योगिक पुलिस ने मामले की जांच, बयान आदि के बाद आरोपी ज्योति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। औद्योगिक थाना टीआई अजय चानना ने बताया आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Post

महाकाल के पुजारियों को 1.80 करोड़ का भुगतान

Mon Mar 27 , 2023
लोकायुक्त पहुंचा 16 पुजारी और 22 पुरोहितों का मामला उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह, नंदी हाल और नवग्रह मंदिर की दान पेटियों में आने वाली राशि का 35 प्रतिशत हिस्सा 16 पुजारियों को दिया जाता है। दो साल में इन पुजारियों को मंदिर में आए दान […]