उज्जैन, अग्निपथ। बिनोद मिल के मजदूरों की बारहवीं सूची जारी हुई जिसमें जीवित-मृतक 471 श्रमिको को 11 करोड़ 21 लाख 16056 रूपये का भुगतान किया गया। मृतक श्रमिकों की यह चौथी सूची है जिसमें कुल जीवित$मृतक 471 श्रमिकों को भुगतान परिसमापक कार्यालय से जारी किया गया है। अब तक कुल 2216 (जीवित$मृतक) श्रमिकों को भुगतान करवा दिया गया है। शेष जिन श्रमिकों ने आवेदन प्रस्तुत किये है उनकी परिसमापक कार्यालय में हो रही जाँच में जो त्रुटियां/कमियां बताई गई उनको पूरा किया जा रहा है एवं श्रमिकों के दस्तावेज भी प्रस्तुत किये जा रहे है।
उज्जैन मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भदौरिया व कोषाध्यक्ष संतोष सुनहरे एवं वस्त्र उद्योग श्रमिक संघ के प्रधान मंत्री हरिशंकर शर्मा ने बताया कि जाँच में आधार कार्ड, नियोक्ता दस्तावेज, बैंक पासबुक की प्रति में दर्ज श्रमिकों के नाम में भिन्नता पायी जाने से विलम्ब हुआ है, जिसकी जाँच कर निराकरण करवाया जा रहा है एवं प्रयास किये जा रहे है की श्रमिकों को शीघ्र भुगतान प्राप्त हो जावे। कुल 1537 मृतक श्रमिकों के क्लेम संबंधी उनके परिवारजन के इन्डेमनिटी बॉन्ड तैयार कर प्रस्तुत किये गये है।
यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा बताया कि कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदारों व अपात्र व्यक्तियों के नाम जोडऩे का प्रयास किया एवं श्रमिकों की सहयोग राशि में हिस्सा मांगकर दबाव बनाया गया था एवं ब्लैकमेल किया, जिसे यूनियन द्वारा मना कर दिया गया। इस कारण से यूनियन पदाधिकारियों के विरूद्ध षड्यंत्र कर अपात्र व्यक्तियों ने महेश यादव के साथ मिलकर झूठी शिकायत पुलिस में की, परन्तु यूनियन पदाधिकारियों द्वारा न्यायालय के समक्ष सभी तथ्य एवं दस्तावेज प्रस्तुत करने पर यूनियन पदाधिकारियों पर कोई गिरफ्तारी की कार्यवाही नही की जावे, ऐसा आदेश पारित किया।
भदौरिया एवं हरिशंकर शर्मा द्वारा बताया गया की श्रमिकगण अपनी किसी भी समस्या के लिए यूनियन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं एवं दोहराया कि यूनियन द्वारा किसी भी श्रमिक से दबाव डालकर जोरजबरदस्ती कोई राशि नही ली गई है। सभी श्रमिक यूनियन परिवार के सदस्य होकर यूनियन के कार्य से प्रसन्न होकर सराहना कर रहे है एवं उनसे जो बन पड़ता सहयोग राशि यूनियन कार्यालय में जमा करातें है। उक्त राशि से एकत्रित फण्ड को श्रमिकों के कल्याण हेतू यूनियन द्वारा खर्च किया जाता है। प. हरिशंकर शर्मा एवं संतोष सिंह सुनहरे ने बताया कि अब तक कुल 2216 (जीवित-मृतक) मजदूरों को 51,76,87,513 /- राशि का भुगतान किया जा चूका है और भी मजदूरों के भुगतान के लिए लगातार प्रयासरत है श्रमिको से अनुरोध किया है कि यूनियन कार्यालय पर आकर सूची देख सकते है एवं शेष श्रमिक शीघ्र अपने दस्तावेज कार्यालय आकर जमा करें, जिससे उन्हें शीघ्र भुगतान किया जा सके।
जिन श्रमिको का लिस्ट में नाम आ चूका है और किसी कारणवश बैंक खाते में पैसा नही आया वे श्रमिक कोषाध्यक्ष संतोष सुनहरे से उज्जैन मिल मजदुर संघ कार्यालय कोयला फाटक पर आकर संपर्क करे। बारहवीं सूची को लेकर सभी मजदूर उत्साहित, इस मोके पर अभिभाषक भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, फूलचंद मामा, किशोरसिंह, लक्ष्मीनारायण रजक, रमेश शर्मा, मोतीलाल अखंड, रामनारायण जाटवा, मनोहर, रामचंद्र सूर्यवंशी, लल्लूसिंह भदौरिया, भगवानसिंह राठौड, बाबूलाल, रणजीत सिंह, ओमप्रकाशजी, अय्यूब गुलाम मोहम्मद, रमेशचंद्र, अयोध्या प्रसाद, संतोष वैष्णव, दीपिका वाघेला, अनुज बाजपयी, अरुण सिंह परिहार, दीपिका राठौर आदि मोजूद रहे।