खबर का असर : पं.प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान महाशिवरात्रि की तरह रहेगी महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्था

3 से 10 अप्रैल से गर्भगृह में दर्शन बंद

उज्जैन, (हरिओम राय) अग्निपथ। पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की शिव महापुराण कथा के आयोजन के चलते शुक्रवार को अंतत: प्रशासन ने श्री महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था में बदलाव का निर्णय लिया है। शुक्रवार को लिये गये निर्णय के तहत 3 से 10 अप्रैल तक गर्भगृह से दर्शन पूर्णत: बंद कर रहेंगे। दर्शन बेरिकेड्स से ही होंगे और आठ लाइन की कतार में दर्शन करवाये जायेंगे। इस दौरान महाशिवरात्रि पर रहने वाली दर्शन व्यवस्था को फॉलो किया जायेगा।

अग्निपथ में प्रकाशित खबर के बाद चेता प्रशासन।

4 से 10 अप्रैल तक सीहोर वाले पं.प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा बडऩगर रोड पर आयोजित हो रही है। इस दौरान महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अफसरों के साथ मीटिंग लेकर दर्शन व्यवस्था में बदलाव का निर्णय लिया।

इस तरह की होगी दर्शन व्यवस्था

  • दर्शन व्यवस्था महाशिवरात्रि की तरह रहेगी। पार्किंग भील धर्मशाला एवं कर्कराज पर होगी।
  • महाकाल लोक से दर्शनार्थियों को बेरिकेटिंग में लेकर मानसरोवर तक लाया जायेगा। बेरिकेटिंग में आठ स्थानों पर पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी।
  • जूता स्टेण्ड, प्रकाश, पार्किंग, पेयजल की व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी महाशिवरात्रि की तरह होगी।
  • नृसिंह घाट पर सीसीटीवी कैमरा लगेगा। कंट्रोल रूम से सीसी टीवी कैमरों के जरिए भीड़ पर नजर रखी जायेगी।
  • अनाउंसमेंट के लिये साउण्ड सिस्टम पूरे महाकाल क्षेत्र में रहेगा।
  • दर्शन की लाइन निरन्तर चलेगी। दर्शनार्थियों की संख्या अधिक होने पर भूखी माता एवं शंकराचार्य चौराहे पर रोका जायेगा।
  • महाकाल लोक एवं महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमें तैनात रहेगी। पांच बेड का अस्थाई अस्पताल भी होगा जहां आवश्यक दवाईयों के साथ ओआरएस आदि भी रहेगा।
  • पीडब्ल्यूडी को 2 अप्रैल तक बेरिकेटिंग का पूर्ण करना है। मार्ग संकेतक भी लगे रहेंगे।
  • पार्किंग में नगर निगम द्वारा पेयजल, बिजली, साफ-सफाई तथा अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं। अस्थाई शौचालयों की निरन्तर साफ-सफाई की व्यवस्था रखना होगी।
  • नो-व्हीकल झोन में सख्ती से नियम का पालन करवाया जाये। अनाधिकृत रूप से वाहन पार्किंग या वाहन प्रवेश पर उक्त वाहनों को क्रेन से उठाने के लिये 10 क्रेन की तैनाती करने के निर्देश दिये हैं।
  • होमगार्ड को विभिन्न स्नान घाटों पर एसडीआरएफ की टीम तैनात करने, बोट, तैराकों को मय साजो-सामान के मौजूद रहने के निर्देश दिये।
  • फूड सेफ्टी अधिकारी भोजनशाला में रहकर अपनी देखरेख में परीक्षण कर भोजन तैयार करवायें।
  • महाकालेश्वर मन्दिर में आठ लाइन में दर्शन करवाये जायें।

कुबेरेश्वर धाम पहुंचे गृहमंत्री, उज्जैन में प्रशासन की सुस्ती भागी

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार दोपहर पं. प्रदीप मिश्रा से मुलाकात करने सीहोर स्थित कुबेरेश्वरधाम पहुंचे। स्थानीय विधायक सुदेश राय भी उनके साथ थे। मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि इस दौरान गृह मंत्री मिश्रा को पं. प्रदीप मिश्रा ने उज्जैन कथा के आयोजन में पधारने का न्यौता दिया और यहां के आयोजन के बारे में चर्चा भी की। गृह मंत्री ने उनके क्षेत्र में श्रावण मास में जनकल्याण और सुख समृद्धि के लिए पार्थिव शिवलिंग निर्माण के आयोजन पर भी चर्चा की।

भेंट के दौरान पंडित मिश्रा ने गृहमंत्री और विधायक सुदेश राय को प्रसादी भेंट की। सूत्रों के मुताबिक दोपहर को गृहमंत्री की पं. मिश्रा से मुलाकात के साथ ही उज्जैन में शिवमहापुराण के आयोजन की तैयारी में तेजी आ गई। लंबे समय से सुस्त जिला प्रशासन आयोजन की तैयारी में जुटा और अफसरों की बैठकें शुरू हो गई। इसके पहले तक आयोजन की तैयारी में सिर्फ नगर निगम ही जुटा हुआ था।

Next Post

जूना सोमवारिया में शराब दुकान का विरोध, महिलाओं ने फोड़े गाड़ी के कांच

Fri Mar 31 , 2023
ठेकेदार फर्म के मैनेजर को बुलाकर कहा- यहां नहीं खुलनी चाहिए शराब दुकान उज्जैन,अग्निपथ। पुराने शहर के जूना सोमवारिया इलाके में शुक्रवार दोपहर मे जमकर विवाद हुआ। इलाके में रहने वाले लोगों ने अपने परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ मिलकर धरना दिया। धरने के बीच ही जब शराब […]