जगदीश के खाते में लाखों का ट्रांजेक्शन, तीन दिन की रिमांड बढ़ी

तीन आरोपियों को जेल भेजा, अब तक सिर्फ चार लाख की रिकवरी

उज्जैन,अग्निपथ। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में हुए डीपीएफ घोटाले में सात आरोपी पकड़ाने के बाद भी रिकवरी के नाम पर पुलिस के हाथ अब तक ज्यादा कुछ नहीं लगा है। जगदीश परमार के खाते में भी लाखों का ट्रांजेक्शन मिलने पर पुलिस ने उसे शुक्रवार को दोबारा रिमांड पर ले लिया और तीन आरोपियों को जेल भेज दिया।

जेल के ६८ कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते से १३.५४ करोड़ रुपए का घोटाले के मामले में देवास के सटोरिए रोहित चौरसिया,बुधवारिया के रिंकू मांदरे, हरीश गेहलोद २३ मार्च से और जगदीश परमार २९ मार्च से रिमांड पर है। रिमांड अवधि खत्म होने पर भैरवगढ़ टीआई प्रवीण पाठक और एसआई रविंद्र कटारे ने चारों को शुक्रवार दोपहर जेएमएफसी अतुल यादव की कोर्ट में पेश किया।

कोर्ट ने तीनों सटोरियों को जेल भेज दिया और जगदीश से पूछताछ बाकी होने के कारण उसे ३ अप्रैल तक पुन: पुलिस को रिमांड पर सौंप दिया। गबन कांड में पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज व सहायक लेखापाल रिपुदमन २५ मार्च से रिमांड पर है। पुलिस उन्हें ८ अप्रैल को कोर्ट में पेश करेगी। मामले मेें प्रहरी शैलेंद्र सिकरवार,धर्मेद्र लोधी, सटोरिए सुशील परमार,पिंटू तोमर,अमित मीणा आदि अब तक हाथ नहीं आ सके है।

ट्रांजेक्शन करोड़ों का, खाते में जीरो

10 मार्च को सामने आए घोटाले में पुलिस ने तीन सटोरियों को खातों में गबन की राशि का ट्रांजेक्शन मिलने पर रिमांड रिमांड पर लिया था। आठ दिन तक पूछताछ के बाद भी उनसे सिर्फ ४ लाख रुपए बरामद हो सके। मामले में धराए रिपूदमन और उषाराज भी २५ मार्च से रिमांड पर है लेकिन सिर्फ रिपूदमन की कार के अतिरिक्त पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। देवास का सटोरिया धर्मेद्र उर्फ रामजाने के खातें में तो करोड़ों का हिसाब मिलना बताया जा रहा है,लेकिन रिमांड के बावजूद उससे भी कोई खास रिकवरी नहीं हुई। उषाराज का राजदार जगदीश के खाते में जरूर प्रहरी विक्रमसिंह राठौर द्वारा किया गया लाखों का ट्रांजेक्शन मिल गया। अब जगदीश और विक्रम से उसका हिसाब पूछा जाएगा।

प्रेमिका को गाड़ी गिफ्ट

मामले की जांच में एक चौकाने वाली जानकारी जरुर सामने आई कि एक प्रहरी ने अपनी प्रेमिका को होंडा कंपनी की ९० हजार रुपए की गाड़ी गिफ्ट की। पुलिस कंपनी के शो रूम से उस मजनूं का पता लगा रही है। हालांकि एक प्रहरी द्वारा उषाराज को करीब ८० हजार रुपए की रिंग गिफ्ट में देना सामने आया था। सूत्रों के अनुसार उक्त प्रहरी का बेटा अमेरिका में पड़ता है और प्रेमिका का पति भी विदेश में है।

गबन कांड में अब तक सिर्फचार लाख की रिकवरी हो पाई है। मामले में तीन आरोपियों को आज जेल भेज दिया गया और जगदीश को पून: तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

-अनिलसिंह मौर्य, सीएसपी जीवाजीगंज

Next Post

खबर का असर : पं.प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान महाशिवरात्रि की तरह रहेगी महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्था

Fri Mar 31 , 2023
3 से 10 अप्रैल से गर्भगृह में दर्शन बंद उज्जैन, (हरिओम राय) अग्निपथ। पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की शिव महापुराण कथा के आयोजन के चलते शुक्रवार को अंतत: प्रशासन ने श्री महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था में बदलाव का निर्णय लिया है। शुक्रवार को लिये गये निर्णय के तहत […]