जूना सोमवारिया में शराब दुकान का विरोध, महिलाओं ने फोड़े गाड़ी के कांच

ठेकेदार फर्म के मैनेजर को बुलाकर कहा- यहां नहीं खुलनी चाहिए शराब दुकान

उज्जैन,अग्निपथ। पुराने शहर के जूना सोमवारिया इलाके में शुक्रवार दोपहर मे जमकर विवाद हुआ। इलाके में रहने वाले लोगों ने अपने परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ मिलकर धरना दिया। धरने के बीच ही जब शराब दुकान ठेकेदार की गाड़ी यहां पहुंच गई तो महिलाएं ही उस पर टूट पड़ी। इस गाड़ी के कांच फोड़ दिए। एक वृद्ध महिला तो चप्पल निकालकर शराब ठेकेदार के कर्मचारी को पीटने के लिए दौड़ी।

जूना सोमवारिया इलाके में कालियादेह गेट ग्रुप की एक शराब दुकान खुलना प्रस्तावित है। ठेकेदार अतुल अग्रवाल की फर्म ने जूना सोमवारिया में दुकान किराए पर लेकर यहां सेटअप जमाना शुरू किया था। शुक्रवार सुबह जैसे ही आसपास रहने वाले लोगों को इसका पता चला, वे दुकान के बाहर धरने पर बैठ गए। दिनभर यहां हंगामा चलता रहा। क्षेत्रीय पार्षद छोटेलाल मालवीय के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया और विक्की यादव भी यहां पहुंच गए।

क्षेत्रीय लोगों का दुकान के विरोध में धरना चल ही रहा था, तभी शराब ठेकेदार की एक गाड़ी यहां पहुंच गई। शराब ठेकेदार की गाड़ी देखकर लोग आक्रोशित हो गए। गाड़ी के कांच फोड़ दिए गए। गाड़ी पर तैनात कर्मचारी के साथ ही सख्ती बरती गई। पार्षद मालवीय ने बताया कि शराब ठेकेदार से भी क्षेत्रीय रहवासियों ने चर्चा की है। उन्हें कह दिया गया है कि वे इस क्षेत्र को छोडक़र अन्य कहीं जाकर अपनी दुकान खोले।

आप भी मैदान में उतरी, शराब दुकान का किया विरोध

आप भी मैदान में उतरी, शराब दुकान का किया विरोध

शहर के जूना सोमवारिया चौराहे पर शुक्रवार को शराब की दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। वही आप पार्टी ने क्षेत्र वासियो को आश्वासन दिया कि आपके क्षेत्र में शराब की दुकान को नही खुलने देंगे हम आपके साथ है। मोजूद सरकार को स्वास्थ्य और शिक्षा पर काम करना चाहिए शराब की दुकान खुलवाने पर नहीं।

जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने से महिलाओं को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ेगा इसलिये हम शराब की दुकान नही खुलने के पक्ष में है। उक्त जानकारी दीपक बिजौरे ने दी है। विरोध प्रदर्शन में लोकसभा सह सचिव अमित माथुर, लोकसभा सह सचिव नरेश गंगे, महिला जिला अध्यक्ष भारती माधव, जिला सह सचिव नरेंद्र सोलंकी, जिला सहसचिव रेखा सोनी, महेश प्रशाद तिवारी, भगवान खांडेगर, अंकित मालवीय, मन्नान खोखर, अनिल ठाकुर, दीपक जाट, कुलदीप चौधरी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन

उज्जैन जूना सोमबरिया चौराहे पर शराब की दुकान को ले जाने का विरोध करते हुए कार्तिक चौक भाजपा मंडल ने धरना प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी थी इस स्थान पर शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। भाजपा कार्तिक चौक मंडल महामंत्री प्रकाश परमार ने बताया कि यहां पर यदि शराब की दुकान खोली गई तो क्षेत्र के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। धरना प्रदर्शन में कार्तिक चौक भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत वर्मा मुक्तक गोस्वामी विक्रम भभूतिया शैलेंद्र गोयल गौतम शास्त्री हनी नागर अन्य भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस सेवा दल ने निकाली मशाल रैली

Fri Mar 31 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। केन्द्र सरकार और मोदी की तानाशाही के चलते राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई। इसके विरोध में पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं और जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। देशभर में कांग्रेस एवं सहयोगी संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी क्रम में अखिल […]