उज्जैन, अग्निपथ। माधव क्लब के पास दवा बाजार में शनिवार सुबह आग लग गई। आग पार्किंग में लगी थी। जिसके चलते एक कार जल गई। आग लगने से हडकंप मच गया था। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने पहुंचकर काबू पाया। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह दवा बाजार की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले लोगों को बिल्डिंग में धुआं भरने का आभास हुआ तो बाहर आकर देखा। पार्किंग के पास आग लगी थी, जिसकी लपटे ऊपर तक पहुंच गई थी, जहां खड़ी एक कार जल रही थी। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नाकाफी साबित हुआ। आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। एक के बाद एक तीन दमकले मौके पर पहुंच गई। कुछ देर में ही आग पर काबू पाया लिया गया। दवा बाजार में आग लगने की खबर पर दवा व्यापारी भी मौके पर पहुंच गये थे। गनीमत रही कि आग पूरी बिल्डिंग में नहीं फैली अन्यथा काफी नुकसान हो जाता।
लोगों का कहना था कि दवा बाजार के पार्किंग और आसपास काफी कचरा एकत्रित हो गया है। साफ-सफाई नहीं होने से पार्किंग और आसपास काफी गंदगी फैल चुकी है। पूर्व में साफ-सफाई को लेकर शिकायत भी की गई लेकिन को सुनवाई नहीं हुई। कुछ साल पहले भी आग लगने से कई दुकानों में लाखों का नुकसान हुआ था। शनिवार सुबह लगी आग की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। किसी का कहना था कि कचरे में आग लगी थी तो किसी का कहना था कि शार्ट सर्किट हुआ था। आगजनी पर नीलगंगा पुलिस पहुंची थी, लेकिन किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।