7 बजे से लाइन में खड़े हैं, क्यों नहीं मिलेंगे दर्शन

गर्भगृह दर्शन रसीद नहीं मिलने से नाराज दर्शनार्थियों ने हंगामा मचाया, बेरिकेड्स गिराये

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहर रविवार सुबह दर्शनार्थी उस वक्त नाराज हो गये जब उन्हें गर्भगृह दर्शन की रसीद नहीं मिल पाई। दर्शनार्थी बिफर गये और नाराज होकर उन्हों ने बेरिकेड्स भी गिरा दिये। मामला रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे के बाद का है। गर्भगृह में दर्शन के लिए मंदिर समिति द्वारा एक तय संख्या में करीब 300 लोगों को अनुमति जारी कर उ नकी रसीद बनाती है।

सोमवार से अगले आठ दिनों तक गर्भगृह में दर्शन की अनुमति नहीं मिलने के निर्णय के कारण रविवार को यहां गर्भगृह से दर्शन की इच्छा लिये काफी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचे। प्रोटोकाल गेट पर रसीद के लिए सुबह 7 बजे से ही भीड़ लगना शुरू हो गई थी। साढ़े नौ बजे जब लाइन में लगे लोगों को यह पता चला कि अब उन्हें अनुमति नहीं मिलेगी तो हंगामा मच गया।

लाइन में खड़ी महिलाओं का कहना था सुबह सात से बजे लाइन मेें खड़े हैं। अब ढाई घंटे बाद कह रहे हो दर्शन नहीं होगा। नाराज लोगो ने वहां लगे बेरिकेड्स भी गिरा दिये। बाद में मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें 250 रुपए वाली शीघ्रदर्शन की रसीद दिलाकर दर्शन करवाया। हंगामा करीब आधे घंटे तक चला लेकिन इस दौरान एक भी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

Next Post

भक्तों ने डाला डेरा, कथा पांडाल में गाना-बजाना शुरू

Sun Apr 2 , 2023
आज आयेंगे पं. प्रदीप मिश्रा, प्रशासकीय अनुमति नहीं होने के कारण स्वागत यात्रा स्थगित उज्जैन, अग्निपथ। पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा का आयोजन 4 अप्रैल से शुरू होने वाला है लेकिन उनके भक्तों ने 2 अप्रैल से ही कथा पांडाल में डेरा जमा लिया है। कथा पांडाल […]