भक्तों ने डाला डेरा, कथा पांडाल में गाना-बजाना शुरू

आज आयेंगे पं. प्रदीप मिश्रा, प्रशासकीय अनुमति नहीं होने के कारण स्वागत यात्रा स्थगित

उज्जैन, अग्निपथ। पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा का आयोजन 4 अप्रैल से शुरू होने वाला है लेकिन उनके भक्तों ने 2 अप्रैल से ही कथा पांडाल में डेरा जमा लिया है। कथा पांडाल में जमे भक्तों ने रविवार से भजन-कीर्तन भी प्रारंभ कर दिया है।

रविवार को करीब 500 से अधिक भक्तजन कथा पंडाल में आकर अपना स्थान ले चुके हैं। भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आयोजन समिति भी स्तब्ध है। हालांकि दोपहर को कथा स्थल पर पहुंचे महापौर मुकेश टटवाल और समिति अध्यक्ष प्रकाश शर्मा पार्षद ने विचार विमर्श कर इन लोगों के लिए जरूरी प्रबंधन करने का निर्णय लिया।

शाम को सेवादारों की मीटिंग

कथा स्थल पर रविवार शाम को आयोजन के सेवादारों की बैठक ली गई। जिसमें सेवादारों को उनके कत्र्तव्य स्थल के बारे में जानकारी देकर जरूरी निर्देश दिये गये। कथा स्थल पर व्यवस्था से संबंधित बैठक में श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था के संबंध में भोजनशाला, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा आदि विषयों पर चर्चा कर अवलोकन किया। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा,आयुक्त रोशन सिंह समिति अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, सचिव मनोज बगाया, केतन माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।

आज आयेंगे पं. मिश्रा

शिव महापुराण आयोजन के लिए पं. प्रदीप मिश्रा 3 अप्रैल सोमवार को शहर आयेंगे। लेकिन समिति के सदस्यों ने उनके आगमन का समय फिलहाल ओपन नहीं किया है। समिति ने पहले उनके आगमन पर नगर में स्वागत यात्रा निकालने की तैयारी की थी लेकिन प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई। पं. मिश्रा के ठहरने की व्यवस्था यंत्र महल के आगे चिंतामन रोड पर स्थित एक निजी होटल में रहेगी। यहीं पर उनके साथ आने वाले यजमान भी रहेंगे।

Next Post

कबाड से जुगाड़ : कार्यशाला में समझाया कचरे का उपयोग

Sun Apr 2 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। शहर को साफ, स्वच्छ, सुन्दर और कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है वही शहरवासी में इसमें अपना सहयोग प्रदान कर रहे है, निगम की सहयोगी संस्थाओं के सदस्यों द्वारा भी वार्डो में विभिन्न गतिविधियां करते हुए नागरिकों को स्वच्छता के प्रति […]