महाकाल सवारी मार्ग के मकान-दुकानों का रंग एक होगा

सवारी मार्ग के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का निर्णय, महापौर ने निगम आयुक्त के साथ किया निरीक्षण

उज्जैन, अग्निपथ। बाबा महाकाल की सवारी मार्ग के चौड़ीकरण, सौन्दर्यकरण एवं मार्ग के सभी मकानों और प्रतिष्ठानों को एक ही कलर थीम पर करके मार्ग को आकर्षक बनाया जाए एवं श्रद्धालुओं को किस तरह से सुगमता पूर्वक बाबा महाकाल की सवारी में पालकी के दर्शन हो सके इसकी कार्य योजना शीघ्र तैयार की जाएं जिससे आने वाले श्रावण माह से पूर्व इसे मूर्त रूप दिया जा सके।

श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी के मार्ग को व्यवस्थित करने के लिए रविवार को नगर निगम के अमले ने महापौर और निगम आयुक्त के साथ दौरा किया। सवारी मार्ग की दुकानों और मकानों पर एक ही कलर करने व दुकानों के साइन बोर्ड एक जैसे करने की पहल की गई है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर से श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी के मार्ग को व्यवस्थित करने के लिए रविवार को महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने निगम के अधिकारियों के साथ सवारी मार्ग का अवलोकन किया। महाकाल मंदिर के सामने से होकर रामघाट तक के मार्ग में निरीक्षण कर पूरे मार्ग को एक रूप में करने की योजना बनाई है। महापौर टटवाल ने कहा कि सवारी मार्ग का चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण करने की योजना बनाई है। जिससे बाबा महाकाल की सवारी देखने आने वाले भक्तों को आनंद की अनुभूति हो।

मकान दुकान का एक रंग, बोर्ड भी एक जैसे रहेंगे

सवारी मार्ग के जितने भी भवन है, उन भवनों को एक जैसा कलर होगा। वहीं सवारी मार्ग के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में एक साईज के बोर्ड लगाए जाएंगे। सवारी मार्ग को स्टेंर्ड साईज के आधार पर चौड़ीकरण किया जाएगा। महापौर व अधिकारियों ने सवारी निकलने वाले संकरे मार्ग की कार्य योजना बनाने के लिए भी निर्देश दिए है।

महापौर श्री टटवाल ने बताया कि श्रावण-भादौ महिने में बाबा महाकाल की सवारी देखने के लिए देश भर से श्रद्धालु शहर में पहुंचते है। वर्षो पुराने मार्ग पर कई स्थानों पर मार्ग संकरे होने से सवारी निकलने के दौरान परेशानी होती है। खास कर पुराने शहर जो नदी की ओर जाता है। नगर निगम के अधिकारी अब स्टेंर्ड साईज के आधार पर मार्ग चौड़ीकरण की कार्ययोजना बना रहे है। जिससे सवारी मार्ग सुव्यवस्थित एवं सुगम होगा। उन्होंने निर्देश दिये कि इसके लिए शीघ्र कार्ययोजना तैयार करते हुए डीपीआर बनाई जाएं एवं टेंडर प्रक्रिया की जाए जिससे आगामी श्रावण माह के पूर्व यह कार्य पूर्ण हो सके तथा मार्ग में जहां अतिक्रमण है उसे हटाया जाकर मार्ग को दुरुस्त किया जाए।

नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि महाकाल सवारी मार्ग एक महत्वपूर्ण मार्ग है आने वाले श्रावण माह से पूर्व मार्ग चौडीकरण, सौन्दर्यकरण की कार्य योजना बनाई जा कर उसे पूर्ण किया जाएगा। कार्य योजना में एक आदर्श सडक़, प्रकाश व्यवस्था के लिए पोल लगाते हुए अंडर ग्राउंड लाईन डाली जाएगी, चौराहों एवं जंक्शनों को व्यवस्थित एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप सवारी मार्ग को सुगम बनाया जाएगा।

Next Post

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल भस्म आरती में शामिल

Sun Apr 2 , 2023
2 घंटे महाकालेश्वर मंदिर में रहे, पंचामृत पूजन और अभिषेक किया उज्जैन, अग्निपथ। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल रविवार तडक़े भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने भगवान महाकाल के आंगन में करीब 2 घंटे का समय बिताया। भस्म आरती के बाद गर्भगृह में जाकर […]
bhasmarti भस्मारती