कबाड से जुगाड़ : कार्यशाला में समझाया कचरे का उपयोग

उज्जैन, अग्निपथ। शहर को साफ, स्वच्छ, सुन्दर और कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है वही शहरवासी में इसमें अपना सहयोग प्रदान कर रहे है, निगम की सहयोगी संस्थाओं के सदस्यों द्वारा भी वार्डो में विभिन्न गतिविधियां करते हुए नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही वार्डो में प्लास्टिक बोतल का संग्रहण करते हुए कबाड से जुगाड कार्यशाला का आयोजन करते हुए अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

रविवार को नगर निगम की आईईसी टीम के सदस्यों ने ब्रांड एंबेसेडर अनुष्का राय के साथ विभिन्न वार्डो में कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला से पूर्व आईईसी के सदस्यों द्वारा वार्डो में घर-घर जाकर प्लास्टिक बोतल का संग्रहण किया गया।

इसके पश्चात् वार्ड के रहवासियों को कार्यशाला में अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही उपस्थित नागरिकों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की जानकारी देते हुए, कचरा पृथक-पृथक कर रखने, कचरा कलेक्शन वाहन में डालने, होम कम्पोस्टिंग को अपना ने घरों के आस-पास साफ सफाई रखने की जानकारी दी गई।

Next Post

महाकाल सवारी मार्ग के मकान-दुकानों का रंग एक होगा

Sun Apr 2 , 2023
सवारी मार्ग के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का निर्णय, महापौर ने निगम आयुक्त के साथ किया निरीक्षण उज्जैन, अग्निपथ। बाबा महाकाल की सवारी मार्ग के चौड़ीकरण, सौन्दर्यकरण एवं मार्ग के सभी मकानों और प्रतिष्ठानों को एक ही कलर थीम पर करके मार्ग को आकर्षक बनाया जाए एवं श्रद्धालुओं को किस तरह […]