जीआरपी ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार
उज्जैन, अग्निपथ। दो दिन पहले मोपेड़ चुराकर भागे बदमाश फिर बाइक चुराने आए थे। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ के बाद मोपेड के साथ 2 बाइक भी बरामद हुई है। मंगलवार दोपहर बदमाशों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है।
जीआरपी थाना प्रभारी आरबीएस कुशवाह ने बताया कि 1 अप्रैल को रेलवे स्टेशन परिसर से मोपेड़ चोरी हो गई थी। प्लेटफार्म पर ट्राली संचालित करने वाले शिवप्रसाद निवासी आकांक्षा परिसर ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। मोपेड चोरी करने वालों का सुराग लगाने के लिये कैमरे देखे गये। जिसमें 2 बदमाश दिखाई दिये। जिनकी तलाश शुरु की गई थी। सोमवार देर शाम दोनों फिर स्टेशन परिसर में दिखाई दिये। दोनों बाइक चुराने की फिराक में थे, तभी मुखबीर से सूचना मिल गई।
पुलिस ने घेराबंदी की पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ शुरु की गई। बदमाशों ने अपने नाम योगेश पिता यशवंत निवासी शांतिनगर और प्रशांत पिता सुनील यादव कालोनी बताएं। दोनों से चुराई गई मोपेड़ की जानकारी मांगी और स ती की गई तो मोपेड़ के साथ 2 अन्य बाइक चुराना भी कबूल कर लिया। दोनों की निशानदेही पर उनके घरों से चोरी किये तीनों वाहन जब्त किये गये है। योगेश के खिलाफ पूर्व में अपराधिक मामले दर्ज होना सामने आए है। दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा गया, लेकिन दोनों को जेल भेजने के आदेश जारी कर दिये गये।