गांव ऊंचाहेड़ा पुलिया निर्माण नहीं होने से ग्रामीण परेशान

Grasim industries nagda

नागदा, अग्निपथ। ग्राम ऊंचाहेड़ा से बांगरोद को जोडऩे वाली कुडैल नदी पर बनी एकमात्र पुलिया जिसका निर्माण कई वर्षों पहले रेलवे विभाग द्वारा किया गया था वर्तमान में जीर्ण शीर्ण होकर गड्ढों से पटी पड़ी हुई है। आए दिन दुर्घटना का शिकार रहवासी हो रहा है स्थानीय शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ते हैं कि रेलवे द्वारा पुलिया बनाई गई है इसलिए यह रेलवे की जवाबदारी है।

यह बात आज रतलाम मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार से मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुबोध स्वामी के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने कही। डीआरएम महोदय को अवगत कराते हुए आप प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि गंभीर दुर्घटना के कारण ग्रामीण जनों में आक्रोश व्याप्त है विगत 1 वर्ष पूर्व एक महिला की मृत्यु तक दुर्घटना में हो चुकी है जिसे प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है।

शासन-प्रशासन की लापरवाही का शिकार ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी हो रहे समय रहते शासन प्रशासन व रेल विभाग द्वारा ग्रामीणों के हित में पुलिया के मरम्मत टी करण का कार्य नहीं करवाया तो आम आदमी पार्टी को जन सहयोग से यह कार्य करवाना पड़ेगा इस अवसर पर प्रबंधक महोदय द्वारा प्रतिनिधिमंडल को जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।

स्वामी ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया व रोड निर्माण को लेकर विगत चुनाव में ग्रामीण जनों द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया गया था उस समय भाजपा व कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों द्वारा एवं शासन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को यह समझाइश दी गई थी कि चुनाव पश्चात पुलिया को ठीक कर दिया जाएगा वहीं रोड निर्माण भी करा दिया जाएगा लेकिन चुनाव के बाद नेताओं के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी अपने वादे भूल गए जिसके कारण ग्रामीण अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है आम आदमी पार्टी प्रतिनिधिमंडल में ओमप्रकाश मौर्य राजेश बनिया हिम्मत मकवाना आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

नायन ओव्हरब्रिज चालु करने का मामला उठाया

नागदा, अग्निपथ। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुबोध स्वामी ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान नायन ओव्हरब्रिज का मामला उठाया। जिलाध्यक्ष स्वामी ने तहसीलदार रामस्वरुप जायसवाल को अगवत कराया कि चंबल नदी पर नायन जाने के लिए ओव्हरब्रिज बनकर तैयार हो चूका है, लेकिन भाजपा नेताओं के इशारे पर ब्रिज से आवागमन शुरु नहीं किया गया है। स्वामी ने आरोप लगाया कि जनता के टैक्स से बने ब्रिज पर से जनता को निकलने से रोका जा रहा है ब्रिज पर आवागमन रोकने के लिए पतरे लगा गए है।

Next Post

बदनावर की बलवंती नदी के सौंदर्यीकरण के लिए 11 करोड़ मंजूर

Tue Apr 4 , 2023
बदनावर, अग्निपथ। वर्षों से उपेक्षा का शिकार हो रही बलवंती नदी के सौंदर्यीकरण के लिए राज्य सरकार से स्वीकृति मिल गई है। करीब 11 करोड़ की राशि से इस नदी का स्वरूप बदलेगा। प्रदेश सरकार के ओद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजवर्धनसिह दत्तीगांव के अथक प्रयासों […]