नो वीआईपी आयोजन का वीआईपी गेट बना विवाद का द्वार
उज्जैन, अग्निपथ। विठ्ठलेश सेवा समिति द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन बुधवार को वीआईपी गेट पर कथा प्रारंभ तक तकरार चलती रही। यूं तो आयोजकों और पं. मिश्रा ने व्यास पीठ ने दावा किया कि इस कथा में कोई भी वीआईपी नहीं रहेगा, लेकिन इस वादाखिलाफी की पोल पहले ही दिन उजागर हो गई थी जब समिति के सदस्य अपने खास को मंच के सामने बने वीआईपी जोन में ले गये। दूसरे दिन यह वीआईपी गेट तकरार का कारण बन गया।
दोपहर करीब 12 से साढ़़े 12 बजे के बीच यहां जमकर कलह चली। समिति के पं. दिलीप गुरु, केतन माहेश्वरी, समिति अध्यक्ष पार्षद प्रकाश शर्मा का पुत्र वीआईपी गेट से अपनों को अंदर कराने में पुलिस जवानों से उलझते रहे। इस दौरान कई बार अभद्र भाषा का भी उपयोग हुआ। वीआईपी गेट पर तैनात टीआई तरुण कुरील पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के परिजनों को अंदर कराने के लिए जूझ रहे थे।
पुलिस और समिति के पदाधिकारियों की आम लोगों से चल रही कलह का आनंद आम लोगों ने जमकर लिया। हम आपको बता दें कि पूरे आयोजन में वीआईपी गेट के अलावा कहीं भी तनाव, टकराव, कलह या अभद्रता नहीं देखी गई। आम श्रद्धालु बड़े प्रेम से एकदूसरे के लिए जगह बनाकर पांडाल में एडजस्ट हो रहा था। पांडाल फुल होने पर आम श्रद्धालु बिना किसी शिकायत के धूप में ही शिव कथा का आनंद ले रहा था।
पं. मिश्रा ने कथा के अंत में माफी मांगी
बुधवार को कथा के अंत में पं. मिश्रा भी अव्यवस्थाओं से दुृ:खी नजर आये। उन्होंने मंच से अपने साथ आये यजमानों से माफी मांग कर कहा कुछ अव्यवस्थाओं के कारण आपको तकलीफ हुई है। समिति से निवेदन करते हैं आप को परेशानी न हों। प्रशासन की ओर से भी किसी को तकलीफ न हो ऐसी महाकाल से प्रार्थना करते हैं।
मच्छरों पर भारी भक्ति, भजन में डूबे रहे भक्त
कथास्थल पर हजारों की संख्या में बाहर से आये श्रद्धालुओं ने डेरा डाल रखा है। मंगलवार की रात को समिति ने पांडाल के पंखे बंद कर दिये थे, इस कारण मच्छरों ने श्रद्धालुओं को परेशान कर दिया था। परेशान लोगों ने समिति के सदस्यों को कई बार पंखे चालू करवाने का कहा भी, लेकिन देर रात तक पंखे बंद ही थे। लेकिन यहां भी महाकाल के भक्तों का उत्साह चरम पर था। मच्छरों की समस्या भूलकर वे भजन और नाचने-गाने में मशगूल हो गये।