ब्लैकमेलिंग केस में जगदीश फिर रिमांड पर, गबन कांड में सवा लाख जब्त

bhairavgarh jail ujjain

एक और पीडि़त ने की शिकायत,८० हजार वसूलने का आरोप

उज्जैन,अग्निपथ। डीपीएफ घोटाले के आरोपी जगदीश परमार से ९ दिन के रिमांड के बाद भी मात्र १.२५ लाख रुपए ही बरामद हो सके। भैरवगढ़ पुलिस ने उसे बुधवार को चौथी बार रिमांड पर ले लिया। वहीं जगदीश और उषाराज के खिलाफ एक और पीडि़ता ने ८० हजार रुपए वसूलने का आरोप लगाया है।

जगदीश परमार
जगदीश परमार

केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में ६८ कर्मचारियों की भविष्य निधि के १३.५४ करोड़ रुपए का घोटाले के केस में जगदीश २९ मार्च से रिमांड पर है। पूछताछ के बाद पुलिस उसके पास से गबन के मात्र १.२५ लाख रुपए जब्त कर पाई। दो बार लिया गया रिमांड खत्म होने पर ३ अप्रैल को कोर्ट ने उसका जेल वारंट बना दिया। इस पर जगदीश ने भैरवगढ़ जेल में खतरा बताते हुए महिदपुर जेल भेजने की गुजारिश की थी। कोर्ट ने उसका निवेदन मान लिया था,लेकिन पुलिस ने उसे इंदौर निवासी करणसिंह द्वारा दर्ज ब्लैकमेलिंग के केस में ५ अप्रैल तक रिमांड पर ले लिया।

इसी दौरान इंदौर के ही दीपक माली ने भी ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया था। नतीजतन पुलिस ने बुधवार को जगदीश को इसी केस में गुरुवार तक फिर रिमांड पर ले लिया। वहीं गबनकांड में पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज, लेखा-जोखा संभालने वाला रिपुदनम व प्रहरी शैलेंद्र सिंह सिकरवार ८ अप्रैल तक रिमांड पर है। मामले में प्रहरी धर्मेंद्र लोधी, सटोरिए सुशील परमार, पिंटू तोमर आदि को पुलिस तलाश रही है।

दो से डेढ़ लाख वसूले

३१ मार्च को इंदौर के करणसिंह ने जगदीश, उषाराज व प्रहरी देवेंद्र के खिलाफ जेल में सजा काट रहे उसके पिता टिंकू उर्फ गुरनाम सिंह को सेल में डालने की धमकी दने के नाम पर ८० हजार रुपए वसूलने का केस दर्ज कराया था। १ अप्रैल को इंदौर के दीपक माली ने भाई रोहन को जेल में सेल व मारपीट से बचाने के नाम पर ६० हजार रुपए वसूलने का आरोप लगाते हुए डिप्टी जेलर प्रवीण मालवीय व जगदीश के खिलाफ रिपोर्ट की थी। इसी केस में पुलिस ने जगदीश को आज रिमांड पर लिया है।

80 हजार देने पर भी सेल

छोटी मायापुरी निवासी रेखा पति बीसवीर रघुवंशी ने एसपी से शिकायत कर बताया कि उसका भांजा आशीष को १२ दिसंबर २०२२ को एक केस में जेल भेजा गया था। १४ दिसंबर को उषाराज व अन्य ने उसे मारपीट कर सेल में बंद कर दिया। छोडऩे के लिए उषाराज ने जगदीश से बात करने का कहा। उसने १ लाख मांगे लेकिन ८० हजार देने केबावजूद २० हजार के लिए आशीष के पैर तोडऩे की धमकी देते रहे और सेल में डाले रखा। याद रहे उषाराज के खिलाफ महाकाल एवन्यू की गीता गौर ने भी बेटी की पैरोल घूस के लिए निरस्त करने की शिकायत कर रखी है।

Next Post

शिव महापुराण कथा: सुन भोले त्रिपुरारी, द्वार तेरे आया हूं

Wed Apr 5 , 2023
दूसरे दिन मैनावती-भर्तृहरि संवाद के साथ महाकाल-उज्जयिनी-मां हरसिद्धि की महिमा का बखान उज्जैन, अग्निपथ। विक्रमादित्य शिवमहापुराण के दूसरे दिन बुधवार को पं. प्रदीप मिश्रा ने राजा भतृहरि और उनकी बहन मैनावती के संवाद के साथ-साथ मां हरसिद्धि के विराजने का खूबसूरत वृतांत सुनाया। भगवान महाकाल की आराधना पं. मिश्रा ने […]