शिव महापुराण कथा स्थल पर पर्स-मोबाइल चुरा रहे बदमाश

chain snatching

संदिग्धों की धरपकड़ कर रही पुलिस

उज्जैन, अग्निपथ। बाबा महाकाल की नगरी में धर्म से जुड़े आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं के साथ होने वाली वारदातों को रोक पाना संभव नजर नहीं आ रहा है। बडऩगर मार्ग पर चल रही शिव महापुराण कथा में भी श्रद्धालुओं के साथ वारदात होना सामने आ रही है।

सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा 4 से 10 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है। जिसमें 3 से 4 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे है। बडऩगर मार्ग सिंहस्थ सा नजारा बना हुआ है। श्रद्धालुओं की भीड़ में बदमशों की दस्तक भी हो चुकी है। कथा समापन के बीच भीड़ में पहुंचकर बदमाश मोबाइल-पर्स चुराने की वारदातों को अंजाम दे रहे है। बुधवार को तीन श्रद्धालुओं के मोबाइल उड़ा दिये गये। 2 महिलाओं के पर्स के साथ दो पुरुषों के साथ जबकटी की वारदात हो गई।

इससे पहले मंगलवार को तीन मोबाइल और एक पर्स चोरी होना सामने आया था। सामने आई वारदातों के बाद पुलिस ने मामले में शिकायती आवदेन लिये है। वहीं बताया जा रहा है कि कई श्रद्धालुओं के साथ हुई वारदात के बाद वह शिकायत दर्ज कराने के लिये थाना तलाश रहे है। कथा स्थल पर तैनात पुलिस से शिकायत करने पर कहा जा रहा है कि हम बाहर से ड्युटी करने आए है। महाकाल थाने पर शिकायत करें, लेकिन बाहर से आए श्रद्धालु भीड़ के चलते थाने तक नहीं पहुंच पा रहे है।

मामले में एसआई जयंत डामोर ने बताया कि कुछ श्रद्धालुओं ने उनके पर्स-मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। ाीड़ के बीच संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। कुछ को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

महिला से हुआ था चेन झपटने का प्रयास

कथा स्थल पर मंगलवार शाम बाहर से आई एक महिला श्रद्धालु के साथ चेन झपटने का प्रयास होना सामने आया है। महिला बाहर से कथा सुनने आई हुई है। कथा समापन के बाद पांडाल से बाहर निकल रही थी, उसी दौरान उसके गले से एक महिला ने चेन ाींचने की कोशिश की। कथा से निकल रही महिलाओं ने चेन खींचने वाली महिला को पकड़ लिया। जिसे मौके पर ड्युटी कर रहे पुलिसकर्मियों के सुपुर्द किया गया। लेकिन वारदात का शिकार होने से बची महिला ने शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर दिया।

Next Post

7 कालोनियों से जुड़े 21 लोगों के खिलाफ दर्ज होंगी एफआईआर

Wed Apr 5 , 2023
अवैध कॉलोनाईजर्स पर कलेक्टर की गाज उज्जैन, अग्निपथ। जिले में बिना विकास अनुमति लिए अवैध रूप से कॉलोनियां काटने वाले 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। ये सभी कॉलोनियां खाचरौद अनुभाग की है। कलेक्टर ने सभी अवैध कालोनाइजर्स के खिलाफ तत्काल एक्शन के लिए कहा है। बुधवार को […]