चिंतामण ब्रिज के पास हादसे में मामा-भांजी की मौत

दो कारों के बीच हुई थी टक्कर, 8 घायल

उज्जैन, अग्निपथ। मान के कार्यक्रम से लौट रहे परिवार की कार सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में परिवार में शामिल 8 लोग घायल हो गये। मामा-भांजी की मौत हो गई।

खचरौद के बड़ागांव का रहने वाला राहुल मकवाना, पत्नी ज्योति, बेटी रिया, पल्लवी और जावरा के पास सैलाना में रहने वाले रिश्तेदार राहुल मेवात, रंजना मेवात, अभिषेक, गौरव और सीताबाई के साथ कार क्रमांक एमपी 04 सीटी 0590 से मालनवासा में रहने वाले बाबूलाल छापरी के यहां मान कार्यक्रम में शामिल होने आया था। रात 12 बजे सभी वापस खाचरौद लौट रहे थे। चिंतामण ब्रिज बायपास मार्ग पर अचानक सामने से तेज र तार में कार क्रमांक एमपी 13 जेडए 7766 आई और दोनों की भिड़ंत हो गई।

दोनों कारो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर चिंतामण थाना पुलिस और 108 ए बुलेंस पहुंची। घायलों को बाहर निकाला गया। जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने राहुल मेवात (32) और उसकी भांजी पल्लवी (2) को मृत घोषित कर दिया। परिवार के अन्य सदस्य घायल थे, जिन्हे उपचार के लिये भर्ती किया गया। चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि जिस कार से परिवार की भिडं़त हुई उसमें देपालपुर का रहने वाला दिलीप पिता सुनील बंजारा अकेला सवार था। जिसे गंभीर चोंट लगने पर रैफर कर दिया गया था।

मासूम मृतक की मां सुबह तक रही बेहोश

रात में हुई दुर्घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां हादसे में मृतक मासूम पल्लवी की मां ज्योति को सुबह तक होश नहीं आया था। पिता राहुल मकवाना के सिर में गहरी चोंट लगी थी, वह भी उठ नहीं पा रहा था। मृतक राहुल मेवात की पत्नी रंजना को पति की मौत पता चलाने के बाद से बहवास थी। परिवार सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुंच गया था। बुधवार सुबह मृतक मामा-भांजी के पोस्टमार्टम के बाद उन्हे खाचरौद ले जाया गया।

टोल बेरियर तोडक़र भागा था दिलीप

दुर्घटना के बाद सामने आया कि जिस कार में दिलीप बंजारा सवार था, वह चिंतामण बायपास मार्ग पर बना टोल बेरियर तोड़ता हुआ तेजी से भाग रहा था। जो सामने से आ रही कार से जा टकराया। मामला सामने आने के बाद चिंतामण पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 279, 337, 338, 304-ए और 185 में प्रकरण दर्ज किया है।

Next Post

महिला को घर में घुसकर युवकों ने मारी तलवार

Wed Apr 5 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। देर रात दुकान से लौटी महिला को चार युवको ने घर में घुसकर तलवार मार दी। महिला को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बयान दर्ज कर हमला करने वालों की तलाश शुरु की है। नीलगंगा थाने के पीछे बनी राजीव रत्न कालोनी में रहने […]