पुलिस वालों के साथ भी हुई धक्का-मुक्की
उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ गुरुवार की दोपहर महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे लोगों ने मंदिर परिसर में खासी अराजकता मचा दी। पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। करीब 10 मिनिट तक नंदी हॉल के नजदीक हंगामे की स्थिति बनी रही। इस दौरान उपर कतार में लगकर पहुंचे कई लोग ज्योर्तिलिंग के दर्शन से वंचित हो गए।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा गुरुवार की दोपहर सीहोर वाले प. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे। दोपहर के वक्त महाकालेश्वर मंदिर में भी दर्शन करने पहुंचे। यहां गृह मंत्री को नंदी हॉल के नजदीक वाले वीआईपी गेट से प्रवेश कराया गया। खुद गृह मंत्री ने गर्भगृह के बाहर से ही भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए।
मंदिर में प्रवेश के दौरान उनके साथ 100 से ज्यादा लोग थे। इन्हें पुलिसकर्मियों ने नंदी हॉल में प्रवेश से रोकने की कोशिश की। इसके बावजूद कई लोगों ने पुलिसकर्मियों को भी धक्के दिए। गर्भगृह के बाहर का मुख्य द्वार पूरी तरह ब्लॉक कर दिया। कुछ मिनिट तक तो ऐसे हालात बने रहे कि कतार में खड़े श्रद्धालुओं को ज्योर्तिलिंग के दर्शन तक नहीं हो पाए।