श्रीबालाजी पदयात्रा संघ ने निकाली डेलनपुर तक की पैदलयात्रा, सैकड़़ों भक्तहुए शामिल
महिदपुर रोड, अग्निपथ। हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तों ने अपने आराध्य देव के दर्शनों के लिए12 किलोमीटर का सफर नंगे पैरों से लांघ दिया. इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. जिसमें युवा और बच्चे भी शामिल हुए. यह पैदल यात्रा महिदपुर रोड श्री राममंदिर से सुबह 7बजे…. बजे पूजा-अर्चना के साथ शुरु हुई.
बालाजी पदयात्रा संघ के सदस्य हाथों में धर्मध्वजा लेकर डेलनपुर हनुमान मंदिर के लिए रवाना हुए. इस यात्रा का शहर में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया. इस यात्रा में डीजे पर रामधुनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे. यह यात्रा डेलनपुर हनुमान मंदिर 9:00 बजे पहुंची. यहां हनुमान भक्तों ने भक्तिगीतों पर जमकर नृत्य किया.
कई जगह हुई जल सेवा
श्रीराम मंदिर से हनुमान मंदिर तक की इस पैदलयात्रा में शामिल धर्मालुओं एक ओर जगह-जगह फूल मालाओं और पुष्पाहारों से स्वागत किया गया. वहीं दूसरी ओर भक्तों के लिए जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की गई थी. यात्रा के दौरान महिदपुररोड-नागदा मार्ग पर ट्रैफिक का भी विशेष ध्यान रखा गया. यात्रा के स्वयं सेवकों ने स्वस्फूर्त होकर ट्रैफिक नियंत्रण और यात्रा के दौरान सडक़ पर पूरी सावधानी भी रखी.
डेलनपुर के महंत का भी सम्मान किया गया
श्री बालाजी पैदल यात्रा संघ के पदधिकारियों और शामिल लोगों ने डेलनपुर हनुमान मंदिर के महंत का पुष्पाहारों से स्वागत किया. महंतजी ने सभी पैदलयात्रियों पर हनुमानजी की कृपा बरसने का आशीर्वाद दिया. इसके बाद मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यात्रा का समापन हुआ।