ट्रेप होने से पहले आरक्षक ने घूस में ली राशि गायब की, लोकायुक्त ने थाने में उतरवाई पेंट

पूर्व सटोरिए को धमकाकर लिए थे 25 हजार, आज लेंगे रिमांड पर

उज्जैन,अग्निपथ। क्रिकेट के एक पूर्व बुकी और उसके भाई को बंद करने की धमकी देकर चिमनगंज थाने का आरक्षक घूस मांग रहा था। लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को उसे २५ हजार रुपए घूस लेने के आरोप में पकड़ा है। उससे रुपए बरामद नहीं हो सके,लेकिन हाथ और पेंट लाल होने पर टीम ने थाने में ही उसकी पेँट उतरवाकर गिर तार कर लिया। टीम अब उसे आज रिमांड पर लेगी।

ravi kushwah constable ujjain police
आरोपी कांस्टेबल

नागझिरी स्थित डीआरपी लाईन निवासी रवि कुशवाह चिमनगंज थाने में आरक्षक है। वह कोयला फाटक के संजय सूर्यवंशी को पूर्व में क्रिकेट का सट्टा करते हुए पकड़ाने के कारण बंद करने की धमकी देकर एक लाख रुपए मांग रहा था। इस पर सूर्यवंशी के साथी मुकेश उर्फ मुकुल निवासी अवंतिपुरा ने उसे ट्रेप कराना तय कर ७० हजार रुपए में सौदा किया। बात तय होने पर २५ हजार रुपए गुरुवार और ३५ बाद में देने का वादा किया। तत्पश्चान मुकुल ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत कर दी।

योजनानुसार मुकुल गुरुवार शाम रवि को २५ हजार रुपए देने थाने जा पहुंचा। यहां लोकायुक्त टीम रवि को रंगेहाथ पकडऩे को तैयार थी,लेकिन रवि मुकूल को बाइक से उद्योगपूरी ले गया और रुपए लेने के बाद शंका होने पर किसी साथी को दे दिए। नतीजतन थाने पहुंचते ही लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ तो रुपए नहीं मिले।

साथी को पकडऩे के लिए रिमांड

लोकायुक्त अमूमन ट्रेप के बाद आरोपी को मौके पर मुचलके पर छोड़ देती है। लेकिन कैमिकल से हाथ धुलवाने पर रवि के हाथ और पेंट कलर लगा मिला पर रुपए नहीं मिले। नतीजतन पूरी उतरवाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम अब शुक्रवार को उसे कोर्ट में से रिमांड पर लेगी। जिससे उसके साथी को पकड़ कर रुपए जब्त कर सके। टीम के अनुसार मामले में थाने के कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के नाम सामने आए है,लेकिन जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

भाई को बंद कर वसूले 12 हजार 500

बताया जाता है रवि और उसके साथियों ने कुछ दिन पहले संजय के भाई चेतन को एक अप्रैल को पकडक़र थाने में बैठाया था। रात ११.३० बजे 12 हजार 500 रुपए देने पर छोड़ा और फिर दोनों भाई को बंद करने की धमकी देकर १ लाख रुपए मांग रहा था। लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि संजय २०१९ में क्रिकेट का सट्टा करते हुए पकड़ाया था। वह सट्टा बंद कर मुकुल के साथ धंधा कर रहा है। कार्रवाई में निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव,दीपक शेजवार की मुख्य भूमिका रही है।

Next Post

आयुक्त ने एमआईसी को भेजा एक दिन छोडक़र पानी देने का प्रस्ताव

Fri Apr 7 , 2023
आज गंभीर बांध का निरीक्षण करने जाएंगे महापौर उज्जैन, अग्निपथ। शहर का मुख्य पेयजल स्त्रोत गंभीर बांध गर्मी का सीजन शुरू होते ही तेजी से सूखने लगा है। गंभीर बांध की गंभीर होती स्थिति को देखते हुए नगर निगम आयुक्त की ओर से महापौर परिषद को हाल ही में एक […]