सांसद के साथ उज्जैन की रेल सुविधाओं पर की बात
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन रेलवे स्टेशन को केंद्र सरकार ने देश के उन चुनींदा 75 रेलवे स्टेशन की श्रेणी में शामिल किया है जिनका कायाकल्प एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाना है। उज्जैन रेलवे स्टेशन के लिए केंद्र सरकार ने 600 करोड़ रूपए की कार्ययोजना तैयार की है। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
यह कहना है रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोशी का। गुरूवार की दोपहर इंदौर से सडक़ मार्ग से उज्जैन पहुंची रेल राज्यमंत्री ने सांसद अनिल फिरोजिया के साथ उज्जैन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम भी उनके साथ थे। रेल राज्यमंत्री ने प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर स्थित भेरूगढ़ प्रिंट की स्टॉल का भी निरीक्षण किया। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत यह स्टॉल आरंभ की गई है।
रेल राज्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन रेलवे स्टेशन को सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए कार्ययोजना और राशि की स्वीकृति भी हो गई है। जल्द ही उज्जैन स्टेशन पर काम शुरू हो जाएगा। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं विकसित की जाएंगी, इसके अलावा यहां सिटी सेंटर की तरह शापिंग भी की जा सकेगी। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण होने के बाद फुटफॉल बढ़ा है, इसी वजह से यहां यात्री सुविधाओं का विस्तार तेजी के साथ करना जरूरी हो गया है।