इंदौर रोड फोरलेन पर तेज गति कार ने मामा-भानजे की जान ली

बाईक को टक्कर मारने के बाद गड्ढ़े में जा गिरी, पेट्रोल भराकर लौट रहे थे मृतक

उज्जैन, अग्निपथ। शुक्रवार की दोपहर इंदौर रोड फोरलेन पर भीषण हादसा हो गया। करोहन निवासी मामा-भानजे इंदौर रोड पर रामवासा के समीप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने आए थे। यहाँ से जब वे वापस लौट रहे थे, इसी दौरान रामवासा चौकी के पास सामने आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार गड्ढे में जाकर गिर गई। हादसा होते ही कार का चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने मृतकों के शव बरामद कर अस्पताल भिजवाए तथा कार चालक की तलाश कर रही है।

नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर 3 बजे इंदौर रोड फोरलेन पर ग्राम रामवासा के समीप हुई। करोहन निवासी तेजराम पिता हीरालाल 65 साल अपने 14 वर्षीय भानजे मनीष पिता रामचंद्र के साथ बाईक में पेट्रोल भराने के लिए रामवासा के समीप पेट्रोल पंप पर आया था। पेट्रोल भराने के बाद दोनों वहाँ पलटकर वापस करोहन की ओर जाने के लिए मुड़े ही थे कि उसी दौरान रामवासा चौकी के समीप सामने से तेज गति आई कार ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों मामा भानजे गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बाईक को टक्कर मारने के बाद कार असंतुलित होकर रोड के साईड में गड्ढे में जा गिरी।

इस दौरान कार का चालक वाहन से कूदकर भाग निकला। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा वाहन की कतार लग गई। सूचना मिलते ही नानराखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मृतकों के शवों को बरामद कर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मौके से कार भी जब्त कर थाने पर खड़ी कर ली है। जानकारी लगने के बाद मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुँच गए थे।

पुलिस ने बताया कि कार जब्त कर ली है तथा पता लगाया जा रहा है कि कार कौन चला रहा था और फरार चालक कहां गया है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए थे। फिलहाल पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।

Next Post

भविष्य निधि व जिला सहकारी बैंक के दो बाबुओं पर लोकायुक्त में केस दर्ज

Fri Apr 7 , 2023
पीएफ निकालने के लिए रिटायर्ड कर्मचारी से मांगी थी घूस, ट्रेप से बचे उज्जैन, अग्निपथ। भविष्य निधि कार्यालय का लेखापाल व जिला सहकारी बैंक का बाबू रिटायर्ड सेल्समेन से पीएफ राशि व पेंशन जारी करने के लिए रुपए मांग रहे थे। लोकायुक्त में शिकायत का पता चलते ही फ्री में […]