भविष्य निधि व जिला सहकारी बैंक के दो बाबुओं पर लोकायुक्त में केस दर्ज

पीएफ निकालने के लिए रिटायर्ड कर्मचारी से मांगी थी घूस, ट्रेप से बचे

उज्जैन, अग्निपथ। भविष्य निधि कार्यालय का लेखापाल व जिला सहकारी बैंक का बाबू रिटायर्ड सेल्समेन से पीएफ राशि व पेंशन जारी करने के लिए रुपए मांग रहे थे। लोकायुक्त में शिकायत का पता चलते ही फ्री में काम करने को तैयार हो गए। नतीजतन ट्रेप से बच गए, लेकिन दोनों के खिलाफ घूस मांगने का केस दर्ज हो गया।

आलोट निवासी शंकरलाल पिता मोहनलाल योगी जिला सहकारी बैंक आलोट में सेल्समेन था। उसने शारीरिकि परेशानी के कारण २०२२ में नौकरी छोड़ दी। वह जीपीएफ के बकाया करीब ६ लाख रुपए और पेंशन के लिए उज्जैन स्थित भविष्य निधि कार्यालय और आलोट स्थित जिला सहकारी बैंक के चक्कर लगा रहा था। यहां भविष्य निधी के लेखापाल अशोक शर्मा काम के बदले ५ हजार और आलोट बैंक का बाबू चंचल दावरे १० हजार रुपए मांग रहा था।

इस पर योगी ने २८ मार्च को लोकायुक्त एसपी से शिकायत कर दी। बाद में उसने घूस मांगने की आडियो रिकार्डिंग भी सौंप दी। लोकायुक्त निरीक्षक दीपक शेजवार दोनों को ट्रेप करने की योजना बना ही रहे थे कि शर्मा व दावरे को योगी पर शक हो गया। इसलिए रुपए उन्होंने रुपए लेने से इंकार कर दिया,जिससे वह ट्रेप होने से बच गए,लेकिन घूस मांगने पर दोनों के खिलाफ धारा ७ में प्रकरण दर्ज कर दिया।

बैंक मैनेजर पर कार्रवाई

दरअसल योगी के पास दोनों को ट्रेप करवाने के लिए लोकायुक्त के पास राशि जमा कराने के भी रुपए नहीं थे। इसलिए संभवत: किसी से रुपए मांगते हुए उसने शिकायत की बात उगल दी और यह सूचना शर्मा व दावरे तक पहुंच गई। परिणाम स्वरुप दोनों योगी का काम फ्री में करने को तैयार हो गए। इधर सूत्रों की माने तो मामले में बैंक मैनेजर की भी भूमिका सामने आई है। लोकायुक्त जांच के बाद जल्द ही उन पर भी कार्रवाई कर सकती है।

आरक्षक को जेल भेजा

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने गुरुवार शाम चिमनगंज थाने के आरक्षक रवि कुशवाह को २५ हजार रुपए की घूस लेने के आरोप मेंं ट्रेप किया था। रिश्वत की राशि नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया था। डीएसपी तालान ने शुक्रवार दोपहर लोकायुक्त उसे कोर्ट में पेश किया,जहां से उसे एक दिन के लिए जेल भेज दिया है।

डीएसपी तालान ने बताया कि रवि को शनिवार को पून: विशेष न्यायालय में पेश करेंगे। रवि ने घूस की रकम संभवत: अपने साथी आसिफ पेंटर को दी थी। इसलिए आसिफ को तलाश रहे है। आरोपी रवि व फरियादी ने जिन अन्य पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया उनकी जांच कर रहे है। याद रहे रवि ने पूर्व में क्रिकेट के सट्टे में पकड़ाए संजय सूर्यवंशी और उसके भाई को बंद करने की धमकी देकर एक लाख रुपए मांगे थ्ेा।

Next Post

उषाराज को अब तक वेतन मिला सवा करोड़, लॉकर में चार करोड़ का माल

Fri Apr 7 , 2023
भ्रष्टाचार अधिनियम में भी होगी कार्रवाई, जगदीश महिदपुर, देवेंद्र को बडऩगर जेल भेजा, तीनों मुख्य आरोपियों को आज करेंगे पेश उज्जैन,अग्निपथ। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के डीपीएफ घोटाले में लॉकर ने पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज के भ्रष्ट होने पर मोहर लगा दी। वजह २८ साल की सर्विस में उन्हें अब तक […]