महामंडलेश्वर ज्ञानदास ने कहा शिप्रा के लिए जल समाधि लेना पड़े तो लेंगे

Shipra Shuddhikaran baithak 11122021

आंदोलन के 5 माह पूरे, अब तक शासन-प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया

उज्जैन, अग्निपथ। श्री दादूराम आश्रम सदावल रोड के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 ज्ञानदास जी महाराज ने उज्जैन की शिप्रा के शुद्धिकरण को लेकर कहा कि यदि मां शिप्रा के लिए जल समाधि भी लेना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे।

पूर्ण रूप से शिप्रा की शुद्धि के लिए विभिन्न चरणों में आंदोलन कर रहे महाराज की मांग को हाल ही में 5 माह पूरे हो गए है। महाराज का कहना है कि अब तक शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर शासन-प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। आज भी धार्मिक नगरी में देश भर से आने वाले हजारों-लाखों लोग गंदे पानी में ही स्नान करने को मजबूर है। शिप्रा के लिए पहले महाराज ने अन्न त्याग दिया था।

बाद में शासन के मंत्री-विधायक व प्रशासन की ओर से कलेक्टर खुद महाराज से मिलने अनशन स्थल दत्त अखाड़ा पर पहुंचे थे तब आश्वासन दिया गया था कि शिप्रा शुद्धिकरण के लिए शीघ्र काम शुरू होने वाला है। इसके बाद कुछ नहीं हुआ। फिर महाराज ने अन्य तरीके से भी आंदोलन जारी रखा हुआ है। लेकिन अब भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। इसलिए अब महाराज का कहना है कि शिप्रा की गोद में ही समाधि लेंगे शायद तब शासन-प्रशासन शिप्रा के लिए कोई सुध ले।

Next Post

महापौर, निगम अध्यक्ष तथा पार्षदों का भत्ता बढ़ाने के आदेश

Fri Apr 7 , 2023
हर माह महापौर को 22 हजार पारिश्रमिक , पार्षद को मिलेंगे 12 हजार, अप्रैल से ही मिलेगा लाभ उज्जैन, अग्निपथ। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष तथा पार्षदों के पारिश्रमिक तथा बैठकों के लिये दैनिक भत्ता में वृद्धि का […]
नगर निगम