अपराधियों से चुनाव में भी तौबा करें..!

इन दिनों प्रदेश सरकार द्वारा अपराधों को खत्म करने के लिए अपराधियों को नेस्तनाबूद करने की मुहिम चलाई जा रही है। कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अपराधियों और मिलावटखोरों के खिलाफ शुरू की गई शुद्धिकरण की मुहिम भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी गंभीरता से चलाए हुए हैं।

इस मुहिम के लिए सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज को साधुवाद। जिस तरह अपराधियों की धरपकड़ हो रही है और उनके कारोबार-जमीन जायदाद को जमींदोज करने की मुहिम चल रही है, निश्चित ही इससे अपराधों में कमी आएगी और अपराध की ओर बढऩे वाले नए कदम थमेंगे।

कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां इस अभियान को अपनी पार्टी में भी लागू करें। इन दिनों दोनों ही पार्टियां नगर निगम चुनाव की तैयारी में लगी हैं। नगर निगम चुनाव ऐसा जरिया है, जिनके जरिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोग राजनीति में प्रवेश करते हैं और बाद में बाहुबली बनकर अन्य अपराधियों को संरक्षण देते हैं।

कांग्रेस और भाजपा अगर यह तय कर ले और उस पर अमल भी करे कि अब आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को नगर निगम चुनाव में टिकट नहीं मिलेगा तो निश्चित ही राजनीति में भी शुद्धिकरण शुरू हो जाएगा।

Next Post

मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व तीन अलग अलग क्षेत्रों के किसान आए मीडिया के सामने

Mon Jan 11 , 2021
कोई सीलिंग से, कोई रिश्वत से तो कोई शासकीय भूमि पर किए अतिक्रमण से परेशान उज्जैन,अग्निपथ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उज्जैन आगमन के एक दिन पूर्व भूमि से संबंधित तीन अलग-अलग मामलों को लेकर किसान मीडिया से मुखातिब हुए। इन किसानों का आरोप था कि शासकीय अधिकारियों की वजह […]